Jyotiraditya Scindia In Indore and Ujjain Today Latest News Updates: BJP Rajya Sabha MP Likely to Meet, Kailash Vijayvargiya Ramesh Mendola | कांग्रेस को खुद पता नहीं उनके नेताओं ने क्या किया, बाबरी मस्जिद के ताले खुलवाने पर कमलनाथ और शशि थरूर के दावे अलग-अलग

Jyotiraditya Scindia In Indore and Ujjain Today Latest News Updates: BJP Rajya Sabha MP Likely to Meet, Kailash Vijayvargiya Ramesh Mendola | कांग्रेस को खुद पता नहीं उनके नेताओं ने क्या किया, बाबरी मस्जिद के ताले खुलवाने पर कमलनाथ और शशि थरूर के दावे अलग-अलग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jyotiraditya Scindia In Indore And Ujjain Today Latest News Updates: BJP Rajya Sabha MP Likely To Meet, Kailash Vijayvargiya Ramesh Mendola

इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के दौरे पर इंदौर आए हैं। यहां से वे उज्जैन में भी कार्यक्रम में शामिल होने गए।

  • सिंधिया ने मोदी, शाह और नड्डा को त्रिमूर्ति बताया, कहा- इनके नेतृत्व में विकास सुनिश्चित
  • मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सिंधिया का इंदौर दौरा अहम माना जा रहा है

भाजपा में शामिल होने के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार इंदौर आए। सिंधिया ने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि आप कांग्रेस से सवाल पूछिए, एक तरफ वो (पूर्व सीएम कमलनाथ) कह रहे हैं कि बाबरी मस्जिद के उन्होंने (पूर्व पीएम राजीव गांधी) ताले खुलवाए। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता शशि थरूर कह रहे हैं ताला उन्होंने (पूर्व पीएम राजीव गांधी) नहीं खुलवाया। कांग्रेस अपने आप में ही उलझ रही है। कांग्रेसियों को खुद ही पता नहीं कि उनके नेताओं ने क्या किया, क्या नहीं किया।

सिंधिया ने कहा कि 15 महीनों की कांग्रेस सरकार में जो भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी मैंने देखी, ऐसी स्थिति राजनीतिक जीवन में पहले कभी नहीं देखने को मिली। हमारे साथियों ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अत्याचारी और दोगली सरकार के खिलाफ इस्तीफा दिया। मैंने और साथियों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा त्रिमूर्ति के नेतृत्व में भारत का विकास सुनिश्चित है। देश की अखंडता और एकता उनके हाथों में सुरक्षित है।

कांग्रेस कुर्सी जाने से छटपटा रही, मैं सत्य के साथ खड़ा
सिंधिया ने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार में मैंने बार-बार जनता की आवाज को उठाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आने वाले उपचुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। कुर्सी जाने की वजह से कांग्रेस छटपटा रही है, वे चाहते हैं कि कैसे भी हो, कुर्सी उन्हें मिल जाए। सिंधिया ने कहा सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं…।

उन्होंने कहा कि हम केवल जनता के विश्वास पर खरा उतरना चाहते हैं। मैं जनसेवक था, हूं और रहूंगा। कांग्रेस के निजी हमलों को लेकर कहा कि उनसे इसके अलावा कोई अपेक्षा नहीं है। मेरी दादी ने सत्य का रास्ता अपनाया था, पिताजी ने सत्य का झंडा उठाया, उसी के अनुरूप मैंने भी सत्य का झंडा उठाया। मैं कांग्रेस के नेताओं का नहीं, बल्कि केवल जनता के सवालों का जवाब दूंगा।

प्रधानमंत्री ने चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दिया
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कश्मीर को भारत का अखंड अंग बनाने का एक ऐतिहासिक काम किया। प्रधानमंत्री ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया। चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दिया। प्रधानमंत्री देश के 125 करोड़ लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। इसलिए कांग्रेस पूरी तरह से विफलता की ओर जा रही है। सिंधिया ने कहा कि कर्ज माफी हो, कन्यादान हो.. जैसे हमारे अनेक मुद्दों पर शिवराज सरकार जरूर काम करेगी।

सचिन पायलट की पीड़ा से मैं वाकिफ हूं
राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर भी सिंधिया ने बात रखी। उन्होंने सचिन पायलट पर कहा- सचिन मेरे मित्र हैं। जिस पीड़ा के बारे में उन्होंने आवाज उठाई, उससे सब वाकिफ हैं। कांग्रेस घर को बनाने की इतनी देर बाद कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस में काबिलियत पर प्रश्न चलाया जाता है। यह बहुत दुख की बात है और मेरे सहभागी के साथ भी यही हुआ है।

भाजपा नेताओं से इंदौर एयरपोर्ट पर मुलाकात करते सिंधिया। उनके करीबी और मंत्री तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा से भाजपा से प्रत्याशी होंगे। इसका ऐलान हाेना बाकी है।

रूठों को मनाने की तैयारी
सिंधिया का इंदौरा दौरा मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मायने रखता है। यहां इंदौर के सांवेर से उनके सबसे करीबी तुलसी सिलावट इस बार भाजपा की तरफ से प्रत्याशी हैं, क्योंकि सिलावट भी कांग्रेस से विधायकी और मंत्री पद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। सिलावट अभी शिवराज सरकार में मंत्री हैं और इस पद पर बने रहने के लिए उनका चुनाव जीतना जरूरी है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के कई नेता पार्टी के इस निर्णय से नाखुश हैं। सिंधिया इनमें से ज्यादातर नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं।

भाजपा के खिलाफ प्रचार करने वाले अब पार्टी में
इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में अब तक जो नेता कांग्रेस का झंडा उठाकर भाजपा के खिलाफ प्रचार करते थे, उनमें से अधिकांश सिंधिया समर्थक नेता अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। लेकिन स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इन्हें स्वीकार करने में हिचक रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश मेंदोला को टक्कर देने वाले मोहन सेंगर अब खुद भाजपाई हो गए हैं।

0



Source link