MS Dhoni in IPL 13 Irfan Pathan Warns Mahi Excellent form in IPL, Bowlers More Careful VVS Laxman News Updates | इरफान पठान ने कहा- माही आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में रहेंगे, बॉलर्स को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत

MS Dhoni in IPL 13 Irfan Pathan Warns Mahi Excellent form in IPL, Bowlers More Careful VVS Laxman News Updates | इरफान पठान ने कहा- माही आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में रहेंगे, बॉलर्स को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • MS Dhoni In IPL 13 Irfan Pathan Warns Mahi Excellent Form In IPL, Bowlers More Careful VVS Laxman News Updates

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इरफान पठान ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के लिए खेलते हैं, तो काफी मजे करते हैं। इसका असर उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी पर भी दिखता है। -फाइल फोटो

  • महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया
  • चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी आईपीएल में उतरेंगे, टूर्नामेंट यूएई में 19 सितंबर से

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार आईपीएल में अपनी बेहतरीन फॉर्म में रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जब बॉलर्स धोनी के सामने गेंदबाजी के लिए आएंगे, तब उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी। इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।

धोनी और रैना ने स्वतंत्रता दिवस की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वे आईपीएल में खेलते रहेंगे। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान और रैना उपकप्तान हैं।

संन्यास ले चुके गेंदबाज धोनी के संन्यास से खुश
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, मेरा मानना है कि जब वे (धोनी) आईपीएल में खेलने के लिए उतरेंगे। तब संन्यास ले चुके गेंदबाज ज्यादा खुश होंगे, क्योंकि उन्हें धोनी के सामने बॉलिंग नहीं करनी होगी। इस बार धोनी अपनी पूरी फॉर्म में होंगे।

आईपीएल में धोनी का खेल देखने लायक रहेगा
पठान ने कहा, जब वे सीएसके के लिए खेलते हैं, तो काफी मजे करते हैं। इसका असर उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी पर भी दिखता है। हालांकि, इस बार आईपीएल में उनका खेल देखने लायक रहेगा। सभी बॉलर्स को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी।

धोनी सीएसके को जिताने के लिए सबकुछ करेंगे: लक्ष्मण
वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘‘सबसे बड़ी बात यह है कि धोनी सीएसके को लेकर काफी भावुक रहते हैं। उनकी कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने काफी सफलताएं हासिल की हैं। यही कारण है कि धोनी इस बार भी खिताब जीतने के लिए जो हो सके, वह सबकुछ करेंगे। वहीं, फैंस की बात करें, तो वे धोनी को देखने के लिए उत्सुक हैं। इस बार धोनी के खेल पर बारिकी से ध्यान दिया जाएगा। जबकि माही इसका आनंद ले रहे होंगे।’’

0



Source link