Posting objectionable post by creating fake social media page in the name of Mahakal, FIR | महाकाल के नाम से फर्जी सोशल मीडिया पेज बना कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली, एफआईआर

Posting objectionable post by creating fake social media page in the name of Mahakal, FIR | महाकाल के नाम से फर्जी सोशल मीडिया पेज बना कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली, एफआईआर


उज्जैन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कर्मचारी को नोटिस देकर पद से हटाया, चारा ठेकेदार को भी नोटिस
  • महाकाल मंदिर की गोशाला में गोवंश की मौत, जांच के आदेश

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने सोशल मीडिया पर महाकाल के नाम से फर्जी पेज बनाने और आपत्तिजनक पोस्ट करने पर महाकाल थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
महाकाल ज्योतिर्लिंग उज्जैन के नाम से फेसबुक पर पेज बना कर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एसएस रावत ने महाकाल थाने को मंदिर के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था। इस पर पुलिस ने भादंवि और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चारा देने वाले ठेकेदार को भी नोटिस
महाकाल मंदिर की चिंतामन रोड स्थित गोशाला में 14 अगस्त को कुछ गोवंश की मृत्यु हो गई थी। प्रशासक रावत ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जांच सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल व चंद्रशेखर जोशी करेंगे। वे 7 दिन में जांच रिपोर्ट प्रशासक को प्रस्तुत करेंगे। वे गोशाला के उन्नयन एवं संवर्द्धन के लिए सुझाव भी रिपोर्ट में शामिल करेंगे। इस मामले में गोशाला प्रभारी निरंजन जूनवाल को प्रभारी पद से हटा दिया है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा गोशाला में हरे चारे की आपूर्तिकर्ता में. सहयोग कमर्शियल को भी 14 अगस्त को गोवंश की मृत्यु को लेकर नोटिस दिया है। संस्था से 24 घंटे में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है, अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई होगी।
कर्मचारियों की जिम्मेदारी बदली
प्रशासक रावत ने मंदिर समिति के कुछ कर्मचारियों की जिम्मेदारी बदली है। उमेश दीक्षित प्रभारी विधि शाखा से प्रभारी लडडू प्रसाद सप्लाई, गोपाल सिंह कुशवाहा लड्डू प्रसाद सप्लाई शाखा से प्रभारी गोशाला, शेषनारायण माली प्रसाद सप्लाई, प्रकाश योगी वैदिक शोध संस्थान, अनमोल योगी वर्तमान क्लॉक रूम, तीनों कर्मचारियों को गोशाला में तैनात किया गया है। हेमंत सिरोलिया को मंदिर गोशाला से लडडू प्रसाद सप्लाई शाखा भेजा गया है। गौरतलब है कि मंदिर समिति के विभिन्न विभागों में तैनात कर्मचारी नियंत्रण नहीं होने के कारण लापरवाही और मनमानी करते हैं। गोशाला मामले में भी लापरवाही सामने आई है। प्रशासक ने व्यवस्थाओं को चुस्त करने के लिए कर्मचारियों के विभाग बदले हैं।

0



Source link