Bhopal Lucknow Flight | IndiGo Airlines Flight between From Bhopal (BHO) to Lucknow (LKO) Lucknow Will Start From August 26 | भोपाल-लखनऊ के बीच 26 अगस्त से शुरू होगी इंडिगो की फ्लाइट; प्रयागराज, कोलकाता एवं सूरत की उड़ानें एक सितंबर से

Bhopal Lucknow Flight | IndiGo Airlines Flight between From Bhopal (BHO) to Lucknow (LKO) Lucknow Will Start From August 26 | भोपाल-लखनऊ के बीच 26 अगस्त से शुरू होगी इंडिगो की फ्लाइट; प्रयागराज, कोलकाता एवं सूरत की उड़ानें एक सितंबर से


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Lucknow Flight | IndiGo Airlines Flight Between From Bhopal (BHO) To Lucknow (LKO) Lucknow Will Start From August 26

भोपाल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल एयरपोर्ट में कोरोना को लेकर खास एहतियात बरता जा रहा है। बिना जांच के किसी भी यात्री को लाउंज में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

  • भोपाल से पहली बार प्रयागराज तक डायरेक्ट उड़ान शुरू होने जा रही है, एटीआर विमान चलाएंगे
  • भोपाल-लखनऊ रूट पर इंडिगो 180 सीटों वाली एयर बस-320 चलाएगी, सप्ताह में तीन दिन होगी सेवा

राजधानी में कोरोना संकट के बीच महीने के अंत से एयर ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा। इंडिगो ने कोरोना की दस्तक के साथ बंद की गई अपनी उड़ानें चरणबद्ध ढंग से शुरू करने का ऐलान किया है। 26 अगस्त से भोपाल-लखनऊ रूट पर इसकी फ्लाइट शुरू हो जाएगी। वहीं एक सितंबर से प्रयागराज, कोलकाता एवं सूरत उड़ान भी शुरू हो रही हैं। भोपाल-लखनऊ रूट पर कंपनी 180 सीटों वाली एयर बस-320 चलाएगी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित की जाएगी। पहली उड़ान 26 अगस्त बुधवार को भोपाल पहुंचेगी।

कंपनी ने समर शेड्यूल में ही भोपाल से प्रयागराज, आगरा, कोलकाता, सूरत एवं अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें शुरू करने जा रहा है लेकिन कोरोना काल सहित कुछ कारणों से उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं। अब कंपनी ने प्रयागराज, कोलकाता एवं सूरत उड़ान का शेड्यूल जारी कर 1 सितंबर एवं इसके बाद की तारीखों में बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसी माह से बंगलुरू उड़ान भी शुरू हो चुकी है।

प्रयागराज रूट पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान चलेगा

भोपाल से पहली बार प्रयागराज तक डायरेक्ट उड़ान शुरू होने जा रही है। इस रूट पर इंडिगो की ओर से 72 सीटों वाला एटीआर विमान चलाया जाएगा। भोपाल से सूरत एवं कोलकाता तक एयर बस चलाने का प्रस्ताव है। स्पाइस जेट ने भोपाल-सूरत रूट पर काफी समय तक उड़ान का संचालन किया लेकिन बाद में कंपनी ने भोपाल से अपना बेस स्टेशन ही बंद कर दिया। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम के मुताबिक अथॉरिटी को फिलहाल लखनऊ उड़ान का शेड्यूल मिला है।

प्रस्तावित उड़ानों का शेड्यूल इस प्रकार होगा

फ्लाइट नंबर कहां से कहां तक टाइम टेबल
6-ई 6133 लखनऊ भोपाल शाम 4.00-5.25 बजे
6-ई 6231 भोपाल लखनऊ शाम 6.25-7.50 बजे
6-ई 7925 प्रयागराज भोपाल दोपहर 1.00-2.35 बजे
6-ई 7926 भोपाल प्रयागराज दोपहर 2.55-4.20 बजे
6-ई 745 कोलकाता भोपाल सुबह 4.45-6.45 बजे
6-ई 6954 भोपाल कोलकाता दोपहर 1.15-3.15

0



Source link