Delhi Capitals Announce Anrich Nortje as A Replacement of England all rounder Chris Woakes in IPL 2020| IPL 2020 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ा दक्षिण अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज

Delhi Capitals Announce Anrich Nortje as A Replacement of England all rounder Chris Woakes in IPL 2020| IPL 2020 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ा दक्षिण अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज


नई दिल्ली: आईपीएल 2020 की तैयारियों में सभी फ्रेंचाइजी टीम जुटी हुई हैं. लेकिन इस बीच बड़ी खबर आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में से निकल कर आ रही है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने थोड़ी देर पहले ही ये ऐलान किया है. कि इस साल उनकी टीम से इंग्लैड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स की जगह साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे (Anrich Nortje) खेलते हुए दिखाई देंगे.

 

दरअसल क्रिस वोक्स ने हाल ही में आईपीएल 13 में शामिल होने से इनकार कर दिया था. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने बतौर रिप्लेसमेंट दाएं हाथ के फास्ट बॉलर एनरिच नोरत्जे को टीम में शामिल किया है. गौरतलब है कि आईपीएल 2020 की नीलमी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स को 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था. उसी धनराशि के आधार दिल्ली कैपिटल्स ने एनरिच नोरत्जे के नाम की घोषणा की है. 

 

यह जानकारी दिल्ली की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है. एनरिच नोरत्जे ने इस पूरे मसले पर काफी खुशी जाहिर की है और कहा है कि वह आईपीएल 13 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब वह दिल्ली की टीम से अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. हालांकि पिछले साल एनरिच नोरत्जे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन कंधे की चोट  के कारण एनरिच नोरत्जे आईपीएल 12 से बिना मैच खेले ही बाहर हो गए थे.

 

 
गौर करें एनरिच नोरत्जे के क्रिकेट करियर पर तो उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के लिए 6 टेस्ट में 19 विकेट, 7 वनडे में 14 और 3 टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट अपने नाम किए हैं. दिल्ली की टीम में एनरिच नोरत्जे को एक फायदा यह भी रहेगा कि इस टीम में उनके हमवतन खिलाड़ी और घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा पहले से ही मौजूद हैं. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कप्तान श्रेयष अय्यर, सिमरोन हेटमायर, अंजिक्या रहाणे, आर अश्विन, एनरिच नोरत्जे, कगिसो रबाड़ा, रिषभ पंत, पृथ्वी शॉ और इशांत शर्मा जैसे तमात खिलाड़ियों से सजी दिल्ली कैपिटल्स क्या पहली बार आईपीएल चैंपियन बन पाएगी.

LIVE TV





Source link