साउथैम्पटन: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच लगातार बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म हो गया. मैच में 2 पारी भी पूरी नहीं हो पाई. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी, पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अब्बास ने 2 विकेट लिए, जबकि शाहीन अफरीदी और यासिर शाह को 1-1 विकेट हासिल हुए. मोहम्मद रिजवान को शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया.
MATCH DRAWN
Azhar Ali produces a wonderful out-swinger to beat Jos Buttler’s outside edge with what turned out to be the final ball of the second #ENGvPAK Test.
SCORECARD https://t.co/AvmXf8XQqH pic.twitter.com/ctYpPVF0uh
— ICC (@ICC) August 17, 2020
इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में 236 बनाए थे. बारिश के कारण साउथैम्पटन टेस्ट पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. इस मुकाबले के पहले दिन में बारिश की वजह से 45.4 ओवरों का खेल हो सका था. जिसके तहत पाकिस्तान टीम ने पहले दिन 5 विकेट पर 126 बनाए तो वहीं दूसरे दिन वर्षा के कारण ओवरों का आंकड़ा घट कर 40.2 आ गया और पाक टीम का स्कोर मोहम्मद रिजवान के बेहतरीन अर्धशतक की दम पर 9 विकेट पर 223 रनों तक पहुंच गया है.
Mohammad Rizwan’s counterattacking earned him the Player of the Match award #ENGvPAK pic.twitter.com/2jhnhLQHMl
— ICC (@ICC) August 17, 2020
बारिश का सिलसिला मैच के तीसरे दिन काफी बढ़ गया. जिसकी वजह से तीसरे दिन एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका. दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी बारिश का साया मैच पर बना रहा और पूरे दिन में महज 10.2 ओवरों का खेल हो सका. इन ओवरों के दरमियान पाक की पहली पारी 236 रनों समाप्त हो गई और इंग्लैंड ने 7 रन पर अपना 1 विकेट गंवा दिया. इंग्लैंड की ओर से ओपनर डोमनिक सिब्ली 2 और जैक क्राउले 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने शानदार 72 और सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने 60 रनों की पारी खेली. इग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 और जेम्स एंडसरन ने 3 विकेट चटकाए. जबकि सैम कुर्रेन और क्रिस वोक्स के खाते में 1-1 विकेट गए. इस मैच के बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की बढ़त 1-0 से बरकरार है. तीसरा टेस्ट 21 अगस्त से साउथैम्पटन में खेला जाएगा.