- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Girl Father Killed Young Man Today In Indore Dilip Nagar Area; MP Police Arrested On Charges Of Murder
इंदौर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अजय को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
- लड़की के माता-पिता और एक अन्य व्यक्ति पकड़ा गया
- गांधीनगर थाना इलाके का मामला, पुलिस जांच कर रही
बेटी को भगाकर ले जाने के शक में पिता और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने लड़की के माता-पिता समेत तीन को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र के दिलीप नगर का है। मरने वाले का नाम अजय देवडा (27 साल) था।
एसपी महेशचन्द्र जैन के अनुसार, पिछले दिनों आरोपी मलखान की लड़की और एक अन्य युवती दो युवकों के साथ कहीं चली गई थी और शाम को लौट आई थी। मलखान को यह शक था कि उसकी लड़की अजय के साथ गई थी। इसी विवाद में मलखान ने अपनी पत्नी सुंदरबाई और एक अन्य व्यक्ति लाखन के साथ मिलकर अजय की डंडे-लाठियों से बुरी तरह पिटाई कर दी। अजय को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि गांधीनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों मलखान, उसकी पत्नी सुंदर बाई और लाखन को गिरफ्तार कर लिया है।
0