- Hindi News
- Local
- Mp
- Kamal Nath To Shivraj Singh Chouhan Government; Says Madhya Pradesh Is The Worst In The Case Of Coronavirus (COVID 19) Testing
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्ट में कमी को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है। – फाइल फोटो
- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने गंभीर प्रयास नहीं किए
- प्रदेश में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि लोगों को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा गंभीर प्रयास न किए जाने पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आई रिपोर्ट में कोरोना टेस्ट के मामले में मध्य प्रदेश की स्थिति देश में सबसे फिसड्डी है। स्पष्ट है कि सरकार के प्रचार-प्रसार के दावे झूठे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता का जीवन सुरक्षित हो सके। कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा कि संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस की महामारी से निजात पाने के लिए जतन कर रहा है। हमारे देश और प्रदेश में भी इस महामारी को हराने के लिए हर संभव कोशिश की आवश्यकता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना के टेस्ट आज भी अत्यंत कम किये जा रहे हैं। जबकि इस महामारी से नियंत्रण पाने का एक ही तरीका है कि संक्रमित लोगों को चिन्हित कर उन्हें स्वस्थ लोगों से अलग किया जाए।

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
कमलनाथ ने बताया कि अगस्त के मध्य तक प्रति 10 लाख लोगों पर किए गए कोरोना टेस्ट में मध्य प्रदेश द्वारा किए गए टेस्ट का औसत केवल 12 हजार है, जबकि दिल्ली, आंध्रप्रदेश और असम जैसे राज्यों में यह औसत 50 हजार से भी अधिक है। इस प्रकार कोरोना टेस्ट कराने में मध्यप्रदेश की स्थिति कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित देश के 15 राज्यों में 15वीं अर्थात अंतिम है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।
सरकार का अभियान रस्म अदायगी एवं प्रचार-प्रसार तक ही सीमित
कमलनाथ ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना पर चलाए गए अभियान केवल रस्म अदायगी एवं प्रचार-प्रसार तक ही सीमित हैं। सरकार ने गंभीर प्रयास नहीं किए हैं। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना जैसे महत्वपूर्ण विषय पर गंभीर कोशिश की जाए, ताकि हमारा प्रदेश न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर संक्रमण मुक्त होने का उदाहरण पेश कर सके।
अब तक 46 हजार से ज्यादा मामले, 1128 लोगों की मौत
सोमवार देर शाम जारी कोरोना रिपोर्ट में 930 नए मरीज मिले। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 46385 पर पहुंच गया। कुल 35025 मरीज ठीक हो गए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 10232 हो गई। 23 और लोगों की कोरोना से मौत के बाद अब यह आंकड़ा 1128 हो गया है।
0