Renault Duster 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल SUV लॉन्च, सेगमेंट की है सबसे दमदार कॉम्‍पैक्‍ट SUV | auto – News in Hindi

Renault Duster 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल SUV लॉन्च, सेगमेंट की है सबसे दमदार कॉम्‍पैक्‍ट SUV | auto – News in Hindi


रेनॉ ने भारत में 1.3-लीटर चार सिलेंडर वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन डस्‍टर लॉन्‍च कर दी है.

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Renault की ये कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी 3 मैन्युअल गियरबॉक्स ऑप्शन RXE, RXS, RXZ और 2 X-Tronic CVT ऑप्शन में उपलब्ध होगी. ये वेरिएंट अब तक के डस्‍टर के पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कहीं ज्यादा स्पोर्टी दिखता है.

नई दिल्‍ली. फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) ने भारत में अपनी Compact SUV Duster का 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वर्जन लॉन्च कर दिया है. डस्‍टर के टर्बो मॉडल के साथ इस सेगमेंट की सबसे दमदार कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी बताई जा रही इस कार की एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 10.49 लाख रुपये से 13.58 लाख रुपये तय की गई है. यह 3 मैन्युअल गियरबॉक्स ऑप्शन (MT Option) RXE, RXS, RXZ और 2 X-Tronic CVT ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

रेनॉ की नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के वेरिएंट्स की ये होगी कीमत
टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर के RXE वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख, RXS की 11.39 लाख और RXZ की कीमत 11.99 लाख रुपये है. वहीं, CVT मॉडल का बेस प्राइस 12.99 लाख रुपये रखा गया है. इसमें RXS ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक RXZ की एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है. इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creat और Kia Seltos से होगा. क्रेटा के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 16.17 लाख-17.21 लाख रुपये के बीच है. वहीं, सेल्टॉस के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 15.54 लाख से 17.29 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: न पेट्रोल की चिंता न बैटरी की, 12वी पास मैकेनिक ने बनाई पानी से चलने वाली कारटर्बो चार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स

रेनॉ की इस एसयूवी में 1.3-लीटर चार सिलेंडर वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 153bhp की पावर और 254Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. वहीं, X-tronic सीवीटी ट्रांसमिशन को विकल्प के तौर पर रखा गया है. यह 3 मैन्युअल गियरबॉक्स (RXE, RXS, RXZ) ऑप्शन और 2 X-Tronic CVT ऑप्शन में उपलब्ध होगी. ये अब तक के डस्‍टर के पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कहीं ज्यादा स्पोर्टी दिखता है.

ये भी पढ़ें- एक छोटी सी गलती से दुनिया के इस बड़े बैंक के डूब गए 6,750 करोड़ रुपये, अब भारतीय ग्राहकों पर क्‍या होगा असर

पहले स बेहतर और दमदार है नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी का लुक
रेनॉ डस्‍टर 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल एसयूवी में नए R17 फोर्जा डायमंड कट एलॉय वील्स दिए गए हैं. इसका डिजाइन काफी मस्‍कुलर और दमदार है. कंपनी का दावा है कि मैन्युअल गियरबॉक्स वाला वेरियंट 16.5 किमी प्रति लीटर (kmpl) का माइलेज देता है, जबकि CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल 16.42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. रेनॉ डस्‍टर 1.5-लीटर पेट्रोल भी दे रही है, जिसकी कीमत 8.59 लाख रुपये है.





Source link