Rohit Sharma Nominated For Rajiv Gandhi Khel Ratna | राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा नोमिनेट किए गए

Rohit Sharma Nominated For Rajiv Gandhi Khel Ratna | राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा नोमिनेट किए गए


नई दिल्ली: इस साल राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) के लिए टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम की सिफारिश की गई. ये देश के खिलाड़ियों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल अवॉर्ड है. रोहित के साथ-साथ महिला पहलवान विनेश फोगट, टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा और साल 2016 के पारालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थांगावेलु को भी इस अवॉर्ड के लिए नामाकिंत किया गया है.

 

इस सिफारिश के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय की मजूरी मिलने बाकी है, जिसके बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चुने गए खिलाड़ी को इस अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे. रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली को क्रिकेट में योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया था.

 

साल 2019 रोहित शर्मा के लिए कामयाबी भरा रहा था, खासकर वनडे क्रिकेट में उन्होंने काफी धमाल मचाया था. पिछले साल उन्होंने वनडे में कुल 1,490 रन बनाए थे, जिसमें 7 शतक शामिल थे, वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता था, इस मेगा टूर्नामेंट में उन्होंने 5 शतक जड़े थे, जो एक रिकॉर्ड भी है.

29 अगस्त 2020 को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति उन खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने पिछले साल खेल के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की हो. इस दिन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड और सबसे बेहतरीन प्लेयर को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाता है. इसके अलावा बेहतरीन कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है.





Source link