रात 11 बजे की स्थिति में बांध में 2 लाख 39 हजार 224 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था.
बरगी बांध (bargi dam) के 21 में से 13 गेट खोलने के बाद सिवनी ,नरसिंहपुर ,होशंगाबाद , रायसेन ,देवास ,सीहोर , खण्डवा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्र में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है.
गेट की ऊंचाई बढ़ायी
जबलपुर और आसपास के इलाकों में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण बरगी डैम लबालब हो गया और उफान मारने लगा. मंगलवार दोपहर होते-होते डैम के 13 गेट खोलने पड़े. इनसे 1 लाख 21 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गयी. जल स्तर लगातार बढ़ने के कारण रात एक बजे इन गेटों से ज़्यादा पानी छोड़ा जाने लगा. गेटों की ऊंचाई बढ़ानी पड़ी. डैम में लगातार पानी आने के कारण जलस्तर ख़तरे के निशान से सिर्फ़ 71 सेंटीमीटर कम रह गया है. बांध का जलस्तर 422.76 मीटर है जो मंगलवार देर रात तक 422.05 पर पहुंच गया.बांध में 2 लाख 39 हज़ार क्यूसेक से ज़्यादा पानी प्रवेश कर रहा है. इसी वजह से रात एक बजे गेटों की ऊँचाई बढ़ाना पड़ी.
बांध का पेट भराजबलपुर शहर सहित संभाग भर में जारी मूसलधार बारिश से बरगी बांध लबालब हो चुका है. मंडला-डिंडौरी का पानी प्रवेश करने से बांध अपने पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 के बेहद करीब पहुंच गया. मंगलवार सुबह बांध का जलस्तर जैसे ही 421.30 मीटर पर पहुंचा, बांध प्रबंधन ने बारी बारी से 13 गेट खोलकर 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया था.
नर्मदा किनारे हाई अलर्ट
बांध के गेट खुलने के दो घंटे के भीतर ही नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया. ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट के तटों पर सायरन बजाकर अलर्ट के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही बांध के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की सलाह दी गयी है. जबलपुर से लेकर होशंगाबाद तक के 320 किमी लंबाई वाले क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के 21 में से 13 गेट खोलने के बाद बांध प्रबंधन की ओर से सिवनी ,नरसिंहपुर ,होशंगाबाद , रायसेन ,देवास ,सीहोर , खण्डवा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है.
ये हैं ताज़ा हालात
बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक मंगलवार रात 11 बजे बांध का जलस्तर 422.05 दर्ज किया गया था. यह इसके पूर्ण जलस्तर से मात्र 71 सेंटीमीटर कम था. उन्होंने बताया कि रात 11 बजे की स्थिति में बांध में 2 लाख 39 हजार 224 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था.