भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
करीब सात दिन से बाणगंगा का रहने वाला विकास ठाकुर छात्रा का पीछा कर रहा था। मंगलवार शाम छात्रा जब सब्जी खरीदकर अपने घर लौट रही थी, तभी उसने हाथ में चाकू मार दिया और भाग गया।
- छात्रा ने विरोध किया तो उसने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था
- हमले में लहूलुहान छात्रा मां के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज कराया था
टीटी नगर थाना इलाके में मंगलवार शाम को छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को चाकू मारने वाले बदमाश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाणगंगा इलाके का बदमाश विकास ठाकुर है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।
टीटीनगर थाने के अनुसार, मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे 8वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ मनचले ने छेड़खानी की थी। छात्रा ने विरोध किया तो उसने चाकू से हमला करके जख्मी कर दिया था। लहूलुहान छात्रा अपनी मां के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज कराया था। करीब सात दिन से बाणगंगा का रहने वाला विकास ठाकुर छात्रा का पीछा कर रहा था। मंगलवार शाम छात्रा जब सब्जी खरीदकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में मनचले ने छात्रा का रास्ता रोक लिया। छात्रा ने जब विरोध किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसके हाथ में चाकू मार दिया और भाग गया। घटना के बाद छात्रा घर पहुंची और मां को घटनाक्रम बताया। बाद में छात्रा ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
0