सीहोर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- रहवासियों ने कई बार सड़कों के निर्माण की मांग की, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा
नगर की कई प्रमुख कॉलोनियों के बने हुए 30 साल से अधिक बीत गए हैं। इन कॉलोनियों में सड़क निर्माण को लेकर नपा ने अभी तक रुचि नहीं दिखाई है। चुनाव के समय जब जनप्रतिनिधि इन कॉलोनियों में जाते हैं तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, लेकिन काम नहीं किया जाता। इससे इन कॉलोनियों की स्थिति आज भी गांव जैसी बनी हुई है। बारिश के समय इन कॉलोनियों के कई मार्गों पर कीचड़ होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं दूसरी ओर इन सड़कों पर बड़े-बड़े हैं। उनमें बारिश का पानी भर जाता है। लोगों के घरों के पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने के कारण इनके घरों का पानी या तो खाली प्लाटों में जाता है या फिर सड़कों पर भरता है। इसके कारण कई बीमारियों का खतरा बना रहता है। रहवासियों ने एक बार फिर नपा का ध्यान इस ओर दिलाया है। जिस प्रकार नगर के प्रमुख बाजार व कुछ अन्य जगह की सड़कों को सुधारने का काम किया जा रहा है। उसी तरह इन कॉलोनियों की दशा सुधारने की मांग लोगों ने उठाई है।
राज्य मंत्री को भी कराया था अवगत
पूर्व में कृष्णा नगर में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री, विधायक इंदर सिंह परमार सुबह साइकिल से भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनने पहुंचे थे। तब मंडी क्षेत्र कृष्णा नगर कॉलोनी के लोगों ने प्रमुख मार्ग की सड़क की स्थिति के बारे में अवगत कराया था। उसके बाद श्री परमार ने नपा को भी अवगत कराया था।
बारिश में कीचड़, गर्मी में धूल
कॉलोनीवासियों का कहना है कि सड़कों के अभाव में बारिश के दौरान कीचड़ और गर्मी के दिनों में धूल से काफी परेशानी होती है। हालत यह है कि कीचड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कीचड़ और गड्ढों के कारण कई बार वाहन चालक भी गिरकर घायल हो जाते हैं।
हर बार मिलता है आश्वासन
कॉलोनिवासियों का कहना है कि नपा के सभी करों का समय पर भुगतान किया जाता है। नपा के कर्मचारी समय-समय पर करों की वसूली के लिए आते हैं। तब भी सड़क निर्माण की मांग उठाई जाती है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं तब भी उन्हें अवगत कराया जाता है। लेकिन आज भी प्रेमनगर, विद्यानगर, ब्रह्मपुरी, ब्रजनगर, शंकर कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी, महेशपुरा के लोगों के घरों के सामने कई सालों से सड़कों की हालत खराब है। प्रेमनगर के रमेश सेन, रवि परमार, विद्या नगर कॉलोनी के माखन सूर्यवंशी, वीरेंद्र श्रीवास्वत, शीतला नगर कॉलोनी के पूर्व पार्षद राजेंद्र सिसोदिया आदि का कहना है कि जिस प्रकार से नपा नगर के प्रमुख मार्गों के निर्माण पर ध्यान दे रही है। उसी तरह इन कॉलोनियों के मार्ग पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
कराया जा रहा सड़कों का निर्माण
^नपा जिन कॉलोनी में सड़कें नहीं है। वहां पर सड़कों का निर्माण करा रही है। जो कॉलोनी शेष रह गई है, उस ओर भी ध्यान देकर उनको ठीक कराने का काम किया जाएगा।
-निगहत सुल्ताना, सीएमओ नपा।
0