Criminal Caught During Police Checking Near Dana Pani Restaurant In Bhopal | भोपाल में दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े; देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस समेत 10 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद

Criminal Caught During Police Checking Near Dana Pani Restaurant In Bhopal | भोपाल में दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े; देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस समेत 10 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Criminal Caught During Police Checking Near Dana Pani Restaurant In Bhopal

भोपाल9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 लाख रुपए का चोरी का सामान जब्त किया गया है।

  • आरोपियों ने कबूल किया है उन्होंने होशंगाबाद, सागर और भोपाल में कई चोरियां की हैं
  • दाना पानी रेस्टोंरेंट के पास पुलिस चेकिंग में पकड़े गए दोनों आरोपी

भोपाल पुलिस ने राजधानी समेत होशंगाबाद और सागर कई चोरियों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस समेत 10 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों गुलशन वर्मा और विनोद धुर्वे ने कबूल किया है उन्होंने राजधानी समेत होशंगाबाद और सागर में कई चोरियां की हैं। बुधवार को शाहपुरा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी।

एसडीओपी मिसरोद अमित मिश्रा ने बताया कि दाना पानी रेस्टोरेंट के पास पुलिस चेकिंग के दौरान ये दोनों आरोपी पकड़े गए हैं। 14 अगस्त को दानापानी रोड पर बने ओवरब्रिज पर मारुति पर आते दो लोगों को रोककर चेकिंग की गई, इस दौरान कार का नंबर सर्च किया गया तो वह संदिग्ध लगा, इस पर दोनों की तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी गुलशन वर्मा के पास एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले वहीं दूसरे आरोपी विनोद कुमार धुर्वे के पास भी एक जिंदा कारतूस मिला है।

आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने भोपाल के साथ ही होशंगाबाद और सागर कई चोरियां कीं। आरोपियों पर थाना बागसेवनिया में चोरी के करीब 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने माला खेडी होशंगाबाद से एक वैगनआर कार, एलसीडी टीवी एक सारेगामा कारवां रेडियो बरामद किया, ये चोरियां उन्होंने सागर में की थीं।

थाना बागसेवनिया से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। उन्होंने शाहपुरा में नकबजनी की तीन वारदातें कीं। रेलवे कालोनी में जहां विनोद रहता है, वहां से सोने-चांदी के जेवर और नकबजनी का सामान बरामद किया गया। आरोपी गुलशन वर्मा उर्फ अजय (30) बुधनी सीहोर का निवासी है और दूसरा रेलवे काॅलोनी निवासी विनोद कुमार (26) हबीबगंज भोपाल है।

0



Source link