सीहोर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आगामी त्योहार गणेश उत्सव, मोहर्रम को लेकर चर्चा की गई। इसमें निर्णय लेकर अपील की गई है कि नगर व क्षेत्र में किसी तरह की रैली, जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही कोई भी ऐसे कार्य नहीं होंगे जिसमें भीड़ एकत्रित हो। सार्वजनिक कार्यक्रम में भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। सभी त्योहार अपने घरों में ही मनाया जाए। इस मौके पर एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार पीसी पांडे, थाना प्रभारी मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।
0