IPL2020: These 2 teams won 100 match, Do you know about other teams | IPL में इन 2 टीमों ने लगाया है जीत का शतक, जानिए कौन सी टीम रही है फिसड्डी

IPL2020: These 2 teams won 100 match, Do you know about other teams | IPL में इन 2 टीमों ने लगाया है जीत का शतक, जानिए कौन सी टीम रही है फिसड्डी


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिताबों के नाम पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है, ये बात तो सभी जानते हैं. रोहित शर्मा  की कप्तानी वाली मुंबई ने जहां सबसे ज्यादा 4 खिताब जीते हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम भी 3 खिताब जीतकर उनके ठीक पीछे है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि इस ग्लैमर्स लीग में मैचों में जीत हासिल करने के लिहाज से किस टीम का पलड़ा भारी रहा है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के अब तक 12 सीजन में खेले गए मैचों में किस टीम का जीत-हार के लिहाज से क्या रिकॉर्ड रहा है और वो 2 टीम कौन सी हैं, जिनके खाते में 100 से ज्यादा मैचों में अपने विपक्षियों को रौंदने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें- जब सचिन तेंदुलकर ने BCCI से कहा था, ‘धोनी को अगला कप्तान बनाया जाना चाहिए’

मुंबई इंडियंस के खाते में हैं सबसे ज्यादा 107 जीत
आईपीएल में  सबसे ज्यादा खिताब की तरह ही सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के ही नाम पर है. मुंबई की टीम ने अब तक 187 मैच खेलकर 107 जीत हासिल की हैं, जबकि 78 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के खाते में 2 टाई मैच रहे हैं, जो उन्होंने सुपर ओवर में जीते हैं. मुंबई का औसत जीत प्रतिशत 57.75 का रहा है.

धोनी की CSK का है सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत
धोनी की अगुआई वाली टीम चेन्नई  के खाते में भी 100 जीत दर्ज हो चुकी हैं. हालांकि अब तक पूरे 100 मैच जीत चुकी चेन्नई ने इसके लिए मुंबई के मुकाबले कहीं कम मैच खेले हैं. चेन्नई ने अब तक 165 मैच खेले हैं, इनमें 63 मैच के दौरान उसे हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि उसे एक मैच टाई के बाद सुपर ओवर में हारना पड़ा है और एक मैच रद्द रहा है. चेन्नई को औसत जीत प्रतिशत 61.28 का है और वो आईपीएल में 60 प्रतिशत से ज्यादा जीत का औसत रखने वाली इकलौती टीम है.

कोलकाता नाइट राइडर्स भी है 100 जीत के करीब
कोलकाता नाइट राइडर्स वो इकलौती टीम है, जो आईपीएल-13 के दौरान 100 जीत वाले क्लब में शामिल होने की संभावना रखती है. अब तक केकेआर ने 178 मैच खेले हैं. इनमें उसे 92 मैच में जीत और 83 में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 3 टाई मैच खेले हैं, लेकिन तीनों में ही उसे सुपर ओवर में हार मिली है. उसका जीत प्रतिशत 52.52 का रहा है.

विराट की आरसीबी फिसड्डी पर कई जीत हासिल की
विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को अब तक एक बार फाइनल में पहुंचने के अलावा कोई खास सफलता नहीं मिली है. इसके बावजूद आरसीबी जीत के लिहाज से चौथे नंबर की टीम है. आरसीबी ने 181 मैच में 83 जीते हैं और 92 में हार का सामना किया है. उसके 4 मैच रद्द हुए हैं, जबकि 2 टाई मैच में सुपर ओवर खेलकर उसका जीत-हार का रिकॉर्ड 1-1 का रहा है. आरसीबी का जीत प्रतिशत 47.45 का है.

सनराइजर्स हैदराबाद का जीत प्रतिशत है बढ़िया
अपने महज 7 आईपीएल सीजन के ही करियर के दौरान एक बार खिताब जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड जीत के हिसाब से बढ़िया रहा है. अब तक 53.70 का जीत प्रतिशत रखने वाली सनराइजर्स ने 108 मैच में 57 जीते हैं, जबकि 49 में उन्हें हार मिली है. हैदराबाद की टीम अपना इकलौता टाई मैच भी सुपर ओवर में जीतने में सफल रही है.

किंग्स इलेवन पंजाब भी जीत चुकी है 80 मुकाबले
किंग्स इलेवन पंजाब उन दुर्भाग्यशाली टीमों में से एक रही है, जो अच्छे खिलाड़ी चुनने के बावजूद अच्छा कॉम्बिनेशन तय नहीं कर पाती. इसके बावजूद किंग्स के खाते में 176 मैच में 80 जीत और 94  हार दर्ज हैं. हालांकि किंग्स अपने दोनों टाई मैच जीतने में सफल रही है. उसका जीत प्रतिशत 46.02 का है.

दिल्ली कैपिटल्स बना सकती है हार का पहला शतक
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का नाम भले ही बदल दिया गया हो, लेकिन अब तक इसकी किस्मत बदलती दिखाई नहीं दी है. कैपिटल्स इस लीग में 100 जीत के बजाय हार का शतक बनाने वाली पहली टीम बनने के बिल्कुल मुहाने पर खड़ी है. कैपिटल्स ने अब तक 177 मैच में 76 जीते हैं, लेकिन 97 में हार का मुंह देखा है. उसके 2 मैच रद्द रहे हैं और 2 टाई मैच में उसका जीत-हार का अनुपात 1-1 का रहा है. दिल्ली की टीम का जीत प्रतिशत 44.00 का है.

राजस्थान रॉयल्स की है सबसे कम जीत
आईपीएल के पहले सीजन में ही उम्मीदों के विपरीत खिताब जीतकर सभी को चौंका देने वाली राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड इसके बाद उम्मीदों के विपरीत ही रहा है. हालांकि रॉयल्स भी जीत प्रतिशत के हिसाब से 51.37 के रिकॉर्ड के साथ बेहतर दिखाई देती है, लेकिन इसके उलट इस टीम के खाते में आईपीएल-2013 में उतर रही टीमों में सबसे कम 73 जीत ही दर्ज हैं. अब तक 147 मुकाबले खेली राजस्थान को 69 मैचों में हार मिली है. उसके 2 मैच रद्द रहे हैं, जबकि 3 टाई मैचों में उसका रिकॉर्ड 2 जीत और 1 हार का है.





Source link