Madhya Pradesh Woman Publicly Beaten, Dragged By Hair Outside In Guna Village Near Tikamgarh District | पूरे गांव के सामने महिला की पिटाई, बाल पकड़कर जमीन पर घसीट-घसीट कर मारी लातें, बेटी छोड़ देने की लगाती रही गुहार

Madhya Pradesh Woman Publicly Beaten, Dragged By Hair Outside In Guna Village Near Tikamgarh District | पूरे गांव के सामने महिला की पिटाई, बाल पकड़कर जमीन पर घसीट-घसीट कर मारी लातें, बेटी छोड़ देने की लगाती रही गुहार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Woman Publicly Beaten, Dragged By Hair Outside In Guna Village Near Tikamgarh District

टीकमगढ़15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अधेड़ ने महिला को पूरे गांव के सामने जमकर पीटा। अधेड़ ने महिला के बाल पकड़कर लातें ही लातें मारी। बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और मारता रहा।

  • यहां जमीनी विवाद में एक पक्ष के अधेड़ ने दूसरे पक्ष की महिला को पूरे गांव के सामने जमकर पीटा

टीकमगढ़ जिले के खरगापुर के पास गुना गांव में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां जमीनी विवाद में एक पक्ष के अधेड़ ने दूसरे पक्ष की महिला को पूरे गांव के सामने जमकर पीटा। अधेड़ ने महिला के बाल पकड़कर लातें ही लातें मारी। बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और मारता रहा। इस दौरान महिला की बेटी मां को छोड़ देने की गुहार लगाती रही। बचाने आई एक अन्य महिला को भी अधेड़ ने मारा।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद पर दो पक्षों में लड़ाई हुई जिसमें एक शख्स और महिलाएं एक महिला और उसकी लड़की को बड़ी बेरहमी से मारते दिखाई दे रहे हैं। जिसमें शख्स महिला की इतनी बेरहमी से लातों-घूंसों से पिटाई करता दिख रहा है और उसे कोई बचाने भी नहीं आया और सब तमाशबीन बनकर देखते रहे। इस बीच अन्य महिलाएं भी आकर उस महिला और लड़की को मारतीं नजर आईं। वहीं इस मामले में जब खरगापुर थाने में बात की तो बताया गया कि दोनों पक्ष थाने में मौजूद हैं। छः लोगों पर मामल दर्ज कर लिया गया है।

महिला को लात मारता हुआ, इस दौरान महिला की बेटी मां को छोड़ देने की गुहार लगाती रही।

महिला को लात मारता हुआ, इस दौरान महिला की बेटी मां को छोड़ देने की गुहार लगाती रही।

0



Source link