MS Dhoni has always been emotionally detached from results said VVS Laxman | वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी की तारीफों के पुल बांधे, माही की कामयाबी की वजह बताई

MS Dhoni has always been emotionally detached from results said VVS Laxman | वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी की तारीफों के पुल बांधे, माही की कामयाबी की वजह बताई


नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि नतीजों से भावनात्मक रूप से अलग रहने ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई. धोनी ने भारतीय क्रिकेट में बड़ी विरासत छोड़ते हुए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

यह भी पढ़ें- जब धोनी और रैना ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2015 में एक शर्मनाक हार से बचाया था

मैदान पर अपने धैर्य के लिए पहचाने जाने वाले धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सभी ट्रॉफियां जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर बेहद संक्षिप्त शब्दों में संन्यास लेने की घोषणा की. लक्ष्मण ने शानदार सफलता के लिए भारतीय टीम के अपने पूर्व साथी को बधाई दी.

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘मुझे हमेशा से लगता है कि भारत की कप्तानी करना संभवत: किसी के लिए भी सबसे कड़ी चुनौती है क्योंकि दुनिया भर में सभी को आपसे इतनी ज्यादा उम्मीदें होती हैं. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी कभी नतीजों से भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ा रहा.’

उन्होंने कहा, ‘उसने खेल प्रशंसकों को ही नहीं बल्कि लाखों भारतीयों को प्रेरित किया और बताया कि किस तरह का आचरण करना चाहिए और कैसे अपने देश का दूत बनना चाहिए, सार्वजनिक जीवन में खुद को कैसे रखना चाहिए. और यही कारण है कि वो इतना सम्मानित है.’ लक्ष्मण ने कहा कि इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आचरण और खेल के प्रति योगदान से भविष्य की पीढ़ियों के लिए उदाहरण पेश किया.

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट प्रशंसकों का प्यार आपकी क्रिकेट उपलब्धियों के लिए मिलता है लेकिन सम्मान इस चीज से मिलता है कि आपका आचरण कैसा रहा. अगर आप सोशल मीडिया पोस्ट देखें तो सिर्फ पूर्व खिलाड़ियों या क्रिकेट प्रशंसकों ने ही टिप्पणी नहीं की बल्कि सभी भारतीयों ने की जिसमें फिल्मी सितारे, जाने माने उद्योगपति, राजनेता शामिल रहे. दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर्स, क्रिकेट जगत ने भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में योगदान के लिए महेंद्र सिंह धोनी को शुक्रिया कहा.’
(इनपुट-भाषा)





Source link