Sex Racket In Bhopal Ratibad Hotel Case Update; Lalitpur Businessmen Caught With Delhi Young Call Girls By Police | कॉलगर्ल और अय्याशी करने वाले व्यापारियों के कोरोना टेस्ट कराएगी पुलिस; कई में गले में खरास होने से संक्रमण की आशंका

Sex Racket In Bhopal Ratibad Hotel Case Update; Lalitpur Businessmen Caught With Delhi Young Call Girls By Police | कॉलगर्ल और अय्याशी करने वाले व्यापारियों के कोरोना टेस्ट कराएगी पुलिस; कई में गले में खरास होने से संक्रमण की आशंका


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sex Racket In Bhopal Ratibad Hotel Case Update; Lalitpur Businessmen Caught With Delhi Young Call Girls By Police

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के रातीबड़ में पकड़े गए सेक्स रैकेट में 8 युवक झांसी और ललितपुर के निवासी हैं। दलाल रुद्रपुर उत्तराखंड का निवासी है। जबकि लड़कियां फ्लाइट से आती-जाती थीं।

  • मंगलवार को रातीबड़ पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा था सेक्स रैकेट
  • पुलिस जांच में सामने आया- कॉलगर्ल भोपाल फ्लाइट से आती-जाती थीं

राजधानी भोपाल के रातीबड़ इलाके में पकड़े गए हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट में शामिल ललितपुर के 8 व्यापारियों और 5 कॉलगर्ल्स समेत दलाल का पुलिस कोरोना टेस्ट कराएगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि पुलिस को शक है कि इनमें से कुछ को संक्रमण हो सकता है। पुलिस के बयान लेते समय कई लड़के-लड़कियों को गले में खरास आ रही थी।

पुलिस के मुताबिक, पवन ने असम और पश्चिम बंगाल से कॉलगर्ल्स को फ्लाइट के जरिए बुलाया गया था। पकड़ा गया दलाल युवक उत्तराखंड का है। जबकि व्यापारी यूपी के झांसी और ललितपुर से आए थे। ऐसे में ये कई लोगों के संपर्क में आए होंगे। कॉलगर्ल्स भोपाल के अलावा अन्य शहरों में भी भेजी जाती रही हैं और उनका आना-जाना फ्लाइट से ही होता है। ऐसे में पुलिस ने सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है। इन्हें जिला अस्पताल ले जाया जाएगा।

मंगलवार को पुलिस ने पकड़ा था सेक्स रैकेट
टीआई सुदेश तिवारी के मुताबिक, होटल द लेक बर्बन में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना पर रातीबड़ पुलिस ने मंगलवार सुबह सवा 8 बजे दबिश दी। इस दौरान अलग-अलग कमरों से पांच कॉलगर्ल्स और 8 युवक मिले। पूछताछ में पता चला कि पांचों कॉलगर्ल्स यहां ललितपुर से आए 8 व्यापारियों के बुलाने पर आई थीं। पुलिस ने पांचों कॉलगर्ल्स समेत बाकी 9 युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में ललितपुर, उप्र निवासी आकाश शर्मा, अर्पित जैन, नवल सिंह प्रजापति, अमित सोनी, विशाल जैन, अंजिल जैन, सौरभ नायक, होशंगाबाद निवासी पुरुषोत्तम पटेल और दलाल पवन गंभीर शामिल हैं।

0



Source link