Two People Dies Of Electric shock (Electrocution) In Madhya Pradesh Sagar | गढ़ाकोटा में मंदिर के शैड के पाइप से चिपके मिले दो युवकों के शव, करंट लगने से मौत की आशंका

Two People Dies Of Electric shock (Electrocution) In Madhya Pradesh Sagar | गढ़ाकोटा में मंदिर के शैड के पाइप से चिपके मिले दो युवकों के शव, करंट लगने से मौत की आशंका


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Two People Dies Of Electric Shock (Electrocution) In Madhya Pradesh Sagar

सागर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है

  • दोनों शवों पहचान बस स्टैंड में पान की दुकान चलाने वाले संतोष चौरसिया और कंडक्टर मोहम्मद शमीम के रूप में हुई

सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे स्थित मंदिर के चबूतरे में बुधवार सुबह दो व्यक्तियों के शव मिले। दोनों की मौत करंट लगने से बताई जा रही है। दोनों के युवकों के हाथ मंदिर के शैड के लोहे के पाइप से चिपके मिले। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पीएम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, दोनों शवों की पहचान बस स्टैंड पर पान की दुकान चलाने वाले संतोष चौरसिया और बसों में टिकट काटने वाले मोहम्मद शमीम के रूप में हुई। कहा जा रहा है कि संभवत इनकी करंट लगने से मौत हुई होगी। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।

0



Source link