ज्योतिरादित्य सिंधिया. फाइल फोटो.
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association) के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा है.
सिंधिया को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर से सिंधिया का रिश्ता नकली है. उन्होंने 22 अगस्त को ग्वालियर में होने वाले सिंधिया के संबोधन पर तंज भी कसा. वहां अतिथि शिक्षक भी ग्वालियर में प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि क्या सिंधिया खेमे के मंत्रियों के पिछले कार्यकाल की जांच होगी. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की अलग-अलग गाइडलाइन है. राजा महाराजाओं के लिए अलग नियम हैं. आम रियासतों के लिए अलग नियम हैं.
सिंधिया को दी ये सलाह
मंत्री वर्मा ने कहा कि सिंधिया क्वॉरंटाइन हो जाना चाहिए. हालांकि खुद के केयरटेकर को कोरोना होने पर सज्जन सिंह वर्मा ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि घर के बाहर से ही केयरटेकर को अस्पताल भेज दिया गया था, मैं उसके संपर्क में नहीं आया.मुख्यमंत्री की घोषणा को बताया झूठा सपना
सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश के युवाओं को नौकरी दिए जाने की घोषणा को झूठा सपना बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को झूठा सपना दिखाया है. घोषणा बहुत अच्छी और पवित्र है. ये युवाओं को भ्रमित करने वाला है. इसका प्रारूप और कब तक लागू होगा ये नहीं बताया. पहले कानून बना लेते, सपना टूटता नहीं. विकास का झूठा वादा किया. विधायकों के मांग पत्र पर ध्यान नहीं दिया.
भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
सरकार इंदौर में एमआईजी चौराहे से नोलख्खा तक बनने वाले ब्रिज पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लेकर आ गई. देवास में भी ब्रिज पर रोक लगा दी. विकास में भ्रष्टाचार हो रहा है. भोपाल इंदौर प्रायरटी एक्सप्रेस भी बड़े लोगों को फायदा देने के लिए किया जा रहा है. इस एक्सप्रेस में कई बड़े लोगों की जमीन हैं.
कांग्रेस ने अतिथि शिक्षकों पर डाले डोरे
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अतिथि शिक्षक हमारा साथ दें उनकी मांग को पूरा करेंगे. हमारी सरकार आएगी तो हम आपको नियमित करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस फुर्सत में है। उसके पास कोई काम नहीं है. यही कारण है कि वह सरकार पर गलत और झूठे आरोप लगाते हैं.