भोपाल में दिल्ली की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. (सांकेतिक फोटो)
इनकम टैक्स (Income tax) विभाग को लंबे समय से मामले की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद रणनीति बनाकर टीम ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में छापेमारी की कार्रवाई की.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक आईपीएस अफसर के करीबी रिश्तेदार ने काली कमाई को सफेद करने के लिए अलग अलग व्यावसायों में इन्वेस्ट किया है. लंबे समय से विभाग को आय से अधिक संपत्ति, काली कमाई और टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद रणनीति बनाकर कार्रवाई की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में संचालित फेथ ग्रुप आफ कंपनीस के ठिकानों पर रेड पड़ी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता का दावा: ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव जिताने मैं वोटर्स को धमकाता था’
नेताओं का भी लगा है पैसासूत्रों के मुाताबिक फेथ ग्रुप के चूनाभट्ठी व पुरानी भोपाल के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ग्रुप द्वारा रियल एस्टेट, होटल, क्रिकेट क्लब, डेयरी व अन्य व्यावसायों में पैसा लगाया गया है. ग्रुप संचालक का नाम राघवेन्द्र सिंह तोमर बताया जा रहा है, जो एक आईपीएस अफसर के करीबी रिश्तेदार हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रुप में एक रिटायर्ड आईपीएस व कुछ नेताओं के भी पैसे लगे हैं. इसके सबूत भी इनकम टैक्स की टीम को मिले हैं. फिलहाल इस मामले में कोई जिम्मेदार खुलकर सामने नहीं आ रहा है.