ल्यूसिड मोटर्स लाया ये धांसू इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ल्यूसिड मोटर्स (Lucid Motors) की ये इलेक्ट्रिक लुसीड एयर सेडान सबसे तेज चार्ज होने वाली कार है, जो केवल 20 मिनट के चार्ज में 500 किलोमीटर चलती है.
विश्वप्रसिद्ध टेस्ला से तुलना की जाए तो टेस्ला मॉडल एस सेडान लगभग 75,000 डॉलर की कीमत से शुरू होती है. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि Lucid Air इलेक्ट्रिक कार 2.5 सेकंड्स से भी कम समय में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. ल्यूसिड मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर रॉलिंसन ने बताया कि शुरूआत में एयर की कीमत 1,00,000 डॉलर होगी, बाद में कम कीमत वाले मॉडलों को भी उतारा जाएगा.
ये भी पढ़ें : Kia Sonet की आज से भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग! इस धांसू SUV को 25 हजार रु में लाएं घरगजब की फास्ट चार्जिंग-
कार को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 900 वोल्ट चार्जर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 300kW से ज्यादा का पीक चार्जिंग रेट देता है. वहीं, टेस्ला का V3 सुपरचार्जर 250kW का पीक चार्जिंग रेट देता है. इस चार्जर से 1 मिनट की चार्जिंग के बाद टेस्ला की कार करीब 24 किलोमीटर चलती है. फास्ट चार्जर्स का एक नेटवर्क बनाने के लिए लूसिड मोटर्स, फोक्सवैगन की सहायक कंपनी इलेक्ट्रिफाई अमेरिका के साथ साझेदारी कर रही है.
ये भी पढ़ें : मर्सिडीज की कारें होंगी महंगी, कंपनी इस वजह से बढ़ाएगी कीमत
टेस्ला ने जून में कहा था कि नई कार मॉडल एस लॉन्ग रेंज प्लस 400 मील से अधिक की रेंज प्रदान करती है, और यह 400 मील चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी द्वारा प्रमाणित किया गया है. टेस्ला मॉडल एस पर काम करने वाले पूर्व मुख्य अभियंता, रावलिन्सन ने कहा कि ल्यूसिड एयर एक का डिजाइन एक एसयूवी से प्रेरित है और उसी के प्लेटफॉर्म पर इसका निर्माण किया जाएगा.