शिवराज सरकार का एक और बड़ा ऐलान : 1 सितंबर से हर गरीब को मिलेगा 1 रुपए किलो गेहूं, चावल और नमक | bhopal – News in Hindi

शिवराज सरकार का एक और बड़ा ऐलान : 1 सितंबर से हर गरीब को मिलेगा 1 रुपए किलो गेहूं, चावल और नमक | bhopal – News in Hindi


भोपाल.उप चुनाव (By Elections) से पहले मध्यप्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj government) ने एक और बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश सरकार 1 सितम्बर से प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को 1 रुपए किलो की दर से राशन देगी. इन लोगों को 1 रुपए किलो गेहूं, चावल और नमक मिलेगा. प्रति व्यक्ति हर महीने 5 किलो उचित मूल्य राशन दिया जाएगा. सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वो अपने जिलों में सभी नये हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी करने की व्यवस्था करें, ताकि 1 सितम्बर से उन्हें राशन मिलने लगे.

ऐसे मिलेगी पात्रता पर्ची
नये हितग्राहियों की पात्रता पर्ची शासन के एम-राशन एप और पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वो 1 सितंबर से पहले हर हितग्राही के घर पात्रता पर्ची पहुंचवा दें ताकि उन्हें समय से राशन मिलना शुरू हो जाए.

कहीं से भी ले सकेंगे राशनवन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अब हितग्राही किसी भी सरकारी राशन दुकान से राशन ले सकता है. राशन लेने के लिए हर हितग्राही के पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है. प्रत्येक हितग्राही अपनी पास की दुकान पर अपना आधार कार्ड दिखवाकर उसकी एंट्री करवा सकता है.

राशन वितरण प्रणाली से जुड़े कुछ फैक्ट
– गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा के लिए 37 लाख नये हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश.
-15 अगस्त 2020 तक 18.30 लाख पात्रता पर्ची जारी.
-31 अगस्त 2020 तक शेष  हितग्राहियों के नाम सूची में जोड़कर पात्रता पर्ची जारी होगी.
-हितग्राहियों के लिए एम-राशन मित्र एप/पोर्टल  तैयार.

-हितग्राही स्वयं अपनी पात्रता पर्ची का प्रिन्ट निकाल सकेंगे.
-नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को 1 सितम्बर  से राशन सामग्री का वितरण.
–  एन.एफ.एस.ए.अन्तर्गत प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न एक रूपए किलो की दर  से.
-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न नि:शुल्क.
-प्रति परिवार 1 किलो आयोडाइज्ड नमक एक रूपए किलो की दर से.
– प्रति परिवार 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर की ओर से तय दर पर.
-नये हितग्राही किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकेंगे.





Source link