दतिया19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- जिले में अब तक 490 मिमी बारिश, सबसे ज्यादा दतिया में ही हुई
मंगलवार-बुधवार रात 12 बजे शहर में मूसलाधार बारिश हुई। गरजते बादलों और चमकती बिजली के बीच दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश 47 मिमी दर्ज की गई। इसी के साथ अब जिले में औसत का बारिश पिछले साल की औसत बारिश के बराबर पर पहुंच गया है। यानि पिछले साल 1 जून से 19 अगस्त तक जितनी बारिश हुई थी, इस साल इस अवधि में उतनी ही बारिश हो चुकी है।
बुधवार को दोपहर दो बजे तक धूप आती जाती रही, इसके बाद आसमान में बादल काले पड़ गए और रिमझिम फुहारें गिरने लगी। आधा घंटे तक रिमझिम फुहारें गिरने के बाद मौसम ठंडा हो गया। अधिकतम तापमान भी तीन डिग्री गिरकर 32.3 और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 23.4 पर पहुंच गया।
जिले की औसत बारिश 870.8 एमएम है। जिसमें से अब तक औसत 490 एमएम बारिश हो चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा दतिया में 576, सेंवढ़ा में 525 और भांडेर में 369 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। वर्ष 2019 में 19 अगस्त तक जिले में औसत 490.3 एमएम बारिश हुई थी। जिसमें से सबसे ज्यादा बारिश दतिया में 657, भांडेर में 465 और सेंवढ़ा में 349 एमएम बारिश हुई थी। इस साल जिले में अब तक औसत की 56.4 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। मंगलवार-बुधवार रात दतिया में 47, सेंवढ़ा में 15 और भांडेर में 12 एमएम बारिश हुई है।
0