Administration is not giving permission, we will install the statue | प्रशासन नहीं दे रहा अनुमति, हम तो स्थापित करेंगे प्रतिमा

Administration is not giving permission, we will install the statue | प्रशासन नहीं दे रहा अनुमति, हम तो स्थापित करेंगे प्रतिमा


बुरहानपुर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गणेश मंडलों के प्रतिनिधि के रूप में बुधवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। फिर भी प्रशासन प्रतिमा स्थापना की अनुमति नहीं दे रहा है। अनुमति नहीं दी तो भी हम प्रतिमा स्थापित करेंगे। फिर चाहे पुलिस और प्रशासन केस दर्ज कर ले। शनवारा स्थित गुजराती मोढ वणिक समाज वाड़ी में गणेश मंडल प्रतिनिधियों ने प्रेस कांफ्रेंस ली। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संदीप जाधव ने कहा शुरू से ही हमारा उद्देश्य रहा है कि बरसों से चली आ रही परंपरा को खंडित नहीं होने देंगे। कई बार हम प्रशासन से लिखित मांग कर चुके हैं। व्यक्तिगत भी निवेदन किया कि शर्तों के साथ हमें अनुमति दी जाए। कई मंडलों ने प्रतिमाएं छोटी करवाई है। हम डीजे नहीं लगाएंगे, अखाड़े नहीं निकालेंगे, गुलाल नहीं उड़ाएंगे और चल समारोह भी नहीं निकालेंगे। इसके बाद भी प्रशासन मान नहीं रहा है। आखिरी दिन और आखिरी समय तक अनुमति मांगते रहेंगे। अनुमति नहीं देने पर कोई परंपरा निभाए या न निभाए, मैं परंपरा और स्थान को खंडित नहीं होने दूंगा। मैं अपने स्तर पर प्रतिमा स्थापित करने में सक्षम हूं।

कांफ्रेंस की सूचना मिल रही, भाजपा के कार्यक्रम नहीं दिख रहे
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद आमोद और कांग्रेस प्रवक्ता अजय उदासीन ने कहा डीएसबी, आईबी सहित अन्य जांच एजेंसियाें को हमारी प्रेस कांफ्रेंस की सूचना मिल रही है। वे कांफ्रेंस में भी पहुंच रहे हैं लेकिन भाजपा के बड़े आयोजन नहीं दिख रहे। उसमें क्यों नहीं पहुंच पाए भाई। आप जबरदस्ती डराओगे, धमकाओगे तो कोई कैसे आगे आएगा। भाजपा सरकार पहले ही आदेश दे चुकी है। खुद को सनातन धर्म का हितैषी बताने वाले अब कहां गए।

0



Source link