- Hindi News
- Sports
- Bayern Munich’s Brushed Aside Lyon To Book An 11th Appearance In The Final Of The Competition And A Showdown With Paris St Germain
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवेंडोस्की इस सीजन में 15 गोल कर चुके हैं। वे किसी एक सीजन में 15 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2013-14 में 17 गोल किए थे।
- बायर्न म्यूनिख के लिए सेमीफाइनल में सर्ज नाबरी ने 2 और रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने एक गोल किया
- चैम्पियंस लीग के फाइनल में बायर्न म्यूनिख का मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंचे पीएसजी से होगा
- लीग के इतिहास में रियाल मैड्रिड क्लब सबसे ज्यादा 16 बार फाइनल में पहुंचा है और 13 बार चैम्पियन बना है
पांच बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख 11वीं बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल मुकाबले में बायर्न ने फ्रेंच क्लब लियोन को 3-0 से हराया। अब फाइनल में उसका सामना पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा। पीएसजी ने पहले सेमीफाइनल में जर्मन क्लब आरबी लिपजिग को 3-0 से हराया था।
लीग के इतिहास में रियाल मैड्रिड सबसे ज्यादा 16 बार फाइनल में पहुंची है और 13 बार खिताब जीता है। बायर्न म्यूनिख ने पिछला खिताब 2013 में जीता था। तब उसने जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड को फाइनल में हराया था।
बायर्न म्यूनिख की इस सीजन में लगातार दसवीं जीत
बायर्न म्यूनिख की इस सीजन में यह लगातार दसवीं जीत है। इसके साथ ही उसने लीग के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के रियाल मैड्रिड के पांच साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की।
👏 Bayern into their first #UCLfinal since 2013
1⃣1⃣ Bayern reach 11th European Cup final in club history
🔴 10 successive UCL wins for Bayern this season – equalling the competition record #UCL
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 19, 2020
सर्ज नाबरी सेमीफाइनल में दो गोल करने वाले दूसरे जर्मन खिलाड़ी बने
लियोन के खिलाफ मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने शुरू से ही दबाव बनाया हुआ था। टीम को 18वें मिनट में इसका फायदा भी मिल गया। सर्ज नाबरी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके 15 मिनट बाद ही नाबरी ने दूसरा गोल कर दिया। इसके साथ ही वे चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में 2 गोल करने वाले दूसरे जर्मन खिलाड़ी बने।
2 – Serge Gnabry is only the second German player to net a brace in a Champions League semi-final, following current teammate Thomas Müller back in 2012-13 (two goals v Barcelona). Toughie. #UCL pic.twitter.com/Cw7K0usHxL
— OptaJoe (@OptaJoe) August 19, 2020
थॉमस मूलर भी सेमीफाइनल में दो गोल कर चुके हैं
उनसे पहले 2012-13 में उनकी टीम के ही साथी थॉमस मूलर ने बार्सिलोना के खिलाफ सेमीफाइनल में दो गोल दागे थे। नाबरी इस सीजन में अब तक 9 गोल कर चुके हैं। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा।
बायर्न के लेवेंडोस्की एक सीजन में 15 गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी
दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख आक्रामक फुटबॉल खेली और लियोन के खिलाफ गोल करने के कई मौके बनाए। 88वें मिनट में रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने बायर्न के लिए तीसरा गोल दागते हुए फाइनल में बर्थ पक्की कर दी। लेवेंडोस्की का यह इस सीजन का 15वां गोल रहा। वे किसी एक सीजन में 15 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2013-14 में 17, 2015-16 में 16 और 2017-18 में 15 गोल किए हैं।
लेवेंडोस्की लीग के लगातार 9 मैच में गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी
लेवेंडोस्की क्लब के इतिहास में लगातार 9 मैच में गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले 2003 में रूड वेन निस्टरलूई ने 9 और 2018 में रोनाल्डो ने लगातार 11 मैच में गोल किया था।
बायर्न म्यूनिख एक सीजन में 40 गोल करने वाली चौथी टीम
इस जीत के साथ ही बायर्न म्यूनिख चैम्पियंस लीग के इतिहास में किसी एक सीजन में 40 या उससे ज्यादा गोल करने वाली चौथी टीम बन गई। इस सीजन में जर्मन क्लब के 42 गोल हो चुके हैं। इससे पहले बार्सिलोना ने 1999-2000 सीजन में 45, रियाल मैड्रिड ने 2013-14 में 41 और 2017-18 में लिवरपूल ने भी इतने ही गोल किए थे।
0