- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal Cleanest City Update | Madhya Pradesh Bhopal Cleanest Capital City Ranking In Swachh Survekshan 2020
भोपाल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छ सर्वे 2020 के परिणामों की घोषणा हो गई है, इसमें भोपाल से सीएम शिवराज सिंह चौहान और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में जुड़े हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में घोषित करेंगे स्वच्छ सर्वे-2020 के परिणाम
- स्वच्छ सर्वे में भोपाल की रैंकिंग सुधरी, 19वीं से 7वीं रैंक पर होगा हमारा शहर
स्वच्छ सर्वे में भोपाल ने लंबी छलांग लगाई है। पिछले सर्वे में 19वें नंबर पर रहे भोपाल की इस बार 7वीं रैंक बताई जा रही है। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ सर्वे-2020 के परिणाम घोषित करेंगे। वह वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में नई दिल्ली से लाइव जुड़ेंगे। भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में नगरीय प्रशासन मंत्री के साथ जुड़े हैं।
भोपाल को 7वीं रैंक मिलने के साथ कैरी योर ऑन बैग जैसे कई नवाचारों के कारण स्पेशल अवॉर्ड मिलेगा। इसके साथ ही स्वच्छतम राजधानी का स्टेटस बरकरार रखा गया है। अवॉर्ड की अधिकृत घोषणा कर दी गई है। इंदौर को लगातार चौथी बार देश में सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिला है। भोपाल को केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी अवॉर्ड देंगे।
सर्वेक्षण का था यह पैमाना
सर्वेक्षण के प्रमुख घटक अपशिष्ट संग्रहण, परिवहन एवं प्र-संस्करण, संवहनीय स्वच्छता, नागरिकों की सहभागिता और नवाचार आदि थे। मैदानी मूल्यांकन व जनता के फीडबैक के आधार पर अंतिम परिणाम प्रकाशित हुए हैं।
तीन सर्वेक्षण में मप्र के 20 शहर
बीते तीन स्वच्छ सर्वेक्षणों में मप्र के 20 शहर देश के सर्वश्रेष्ठ 100 शहरों में रहे हैं। इंदौर लगातार तीन बार नंबर-1 पर है, जबकि राजधानी भोपाल स्वच्छ राजधानी का तमगा हासिल किए हुए हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण पर एक नजर
- 4242 शहरों ने की थी देशभर से भागीदारी
- 6000 अंकों का था स्वच्छ सर्वेक्षण
- 29 दिनों तक चला था मूल्यांकन
- 378 शहर मप्र के, सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया
- 234 शहर ओडीएफ प्लस की श्रेणी में शामिल
- 107 शहर ओडीएफ डबल प्लस के परीक्षण में सफल
- 18 निकाय को स्टार रेटिंग, कचरा मुक्त शहर के मूल्यांकन में हुए सफल
0