Five indians bowlers with most expensive spell in IPL History, Ashok Dinda, Ishant Sharma, Umesh Yadav and others | IPL इतिहास: इन 5 भारतीय गेंदबाजों की हुई है जमकर धुनाई

Five indians bowlers with most expensive spell in IPL History, Ashok Dinda, Ishant Sharma, Umesh Yadav and others | IPL इतिहास: इन 5 भारतीय गेंदबाजों की हुई है जमकर धुनाई


नई दिल्ली: जिस प्रकार आईपीएल के 12 सीजन में देखा गया है कि कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर टी20 फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को धूल चटाई है. लेकिन ठीक इसी के उलट कई ऐसे बॉलर भी रहे हैं, जो अपनी ही टीम के लिए खलनायक साबित हुए है. इस बीच इस लेख मे हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 भारतीय गेंदबाजों के बारे में, जिनके नाम आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है.

यह भी पढ़ें- इशांत शर्मा को अब भी भाई मानते हैं डैरेन सैमी, नस्लवादी टिप्पणी पर कही ये बात

1- बेसिल थंपी
 आईपीएल के 12 सालों में एक मैच में सबसे ज्यादा खर्चीले साबित होने के मामले तेज गेंदबाज बेसिल थंपी का नाम सबसे ऊपर है. बेसिल थंपी ने साल 2018 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के विरुद्ध अपने 4 ओवर के स्पेल में 70 रन दे दिए थे. इस शर्मनाक रिकॉर्ड ने बेसिल थंपी को उस उपाधि पर ला दिया, जिसे कभी भी कोई गेंदबाज हासिल करना नहीं चाहेगा.

2- इशांत शर्मा
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल में अपनी बॉलिंग के दौरान सबसे ज्यादा पिटाई खाने वाले दूसरे बॉलर हैं. साल 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक मुकाबला खेला गया. इस मैच इशांत हैदराबाद के तेज गेंदबाज की भूमिका में थे, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के बैट्समैन ने इशांत की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए उनके 4 ओवर में बिना विकेट दिए 66 रन कूट डाले.

3- उमेश यादव
अपनी धारदार और तेज गति की गेंदबाजी के लिए मशहूर उमेश यादव का नाम इस सूची में तीसरे स्थान पर है. बात उन दिनों की है जब साल 2013 में उमेश दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेलते थे. आईपीएल के उस सीजन में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर के बल्लेबाजों ने उमेश यादव की गेंदबाजी की जमकर धुनाई की. जिसके तहत उमेश ने अपने 4 ओवर में बिना विकेट हासिल किए 65 रन लुटा दिए.

4- संदीप शर्मा
 स्विंग के महारथी संदीप शर्मा साल 2014 में अपनी टीम किंग्स इलवेन पंजाब के लिए उस मैच में विलेन बन गए, जब उन्होंने अपनी 4 ओवर की बॉलिंग के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 1 विकेट लिए और 65 रन दे डाले. संदीप शर्मा का यह आईपीएल के एक मैच में सबसे खराब प्रदर्शन है, जिसे वह कभी भी याद करना नहीं चाहेंगे.

5- अशोक डिंडा
साल 2013 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए अशोक डिंडा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की सबसे खराब गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. डिंडा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 63 रन खर्च किए थे और हिसाब से अशोक डिंडा वो 5वे भारतीय हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 4 ओवर के स्पेल में सबसे ज्यादा मार खाई है.





Source link