- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Datiya
- Found To Be Infected With The Public Directly In The NAP And ZIP Offices, They Are Still Open, The Risk Of Spreading The Infection
दतिया9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पुलिस थाने और बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी संक्रमित मिले तो बरती सावधानी, बाकी कार्यालयों पर ध्यान नहीं
- जिला पंजीयक कार्यालय, दोपहर 1.15 बजे: बाहर-अंदर भीड़, न सोशल डिस्टेंस न मास्क
पुलिस विभाग के किसी भी थाने में जैसे ही कोई कोरोना संक्रमित मरीज मिलता है, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ तत्काल थाने के पूरे स्टाफ को बदल कर पुराने स्टाफ को क्वारेंटाइन करा देते हैं। पूर्व में बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी संक्रमित मिले तो प्रशासन ने 21 दिन के लिए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर बैंक पर ताला डलवा दिया था। अब जनता के सीधे संपर्क वाले दो नगर पालिका दतिया और जिला पंचायत कार्यालय में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं लेकिन यह दोनों दफ्तर रोज खुल रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है क्योंकि नपा दफ्तर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए के बिना ब्याज ऋण के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। वहीं इन दिनों जिला पंजीयक कार्यालय में जमीन, मकान या प्लाॅट की रजिस्ट्री के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन यहां भी बतौर एहतियात कोई व्यवस्था नहीं की गई है। दैनिक भास्कर टीम ने बुधवार को दोनों कार्यालय में भीड़ देखी तो लगा यहां से तो पूरे शहर में संक्रमण फैलने की आशंका है।
यहां कार्यालय के बाहर 8 से अधिक सर्विस प्रोवाइडर बैठे हैं। सभी पर भीड़ लगी है। लोग न सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं न मास्क लगाए हुए हैं। किसी भी सर्विस प्रोवाइडर ने आने वाले लोगों के लिए सेनेटाइजर भी नहीं रखा है। कार्यालय के अंदर भी भीड़ है। यहां से सटे जिला पंचायत कार्यालय में कोरोना दस्तक दे चुका है। वहां एपीओ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके बावजूद जिला पंजीयक कार्यालय में संक्रमण रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं दिख रहे।
नपा कार्यालय, दोपहर 1.31 बजे: जिन पर जुर्माने की जिम्मेदारी, उनके दफ्तर में ही बिना मास्क लोग
नपा कार्यालय में 4 दिन पहले ही एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। इन दिनों पीएम स्वनिधि ऋण योजना के तहत 10 हजार रुपए ऋण लेने के लिए लोग आवेदन करने पहुंच रहे हैं। शहर को सेनेटाइज करने, मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करने जैसी जिम्मेदारी नपा के पास ही है, लेकिन यहां न लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस दिखी न लोग मास्क लगाए मिले। नपा दफ्तर में लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पीएम आवास, पानी आदि की समस्या को लेकर भी पहुंच रहे हैं वहीं कोरोना के प्रति स्टाफ भी जागरूक नहीं दिखा।
इन विभागों में मिल चुके कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित अभी तक पुलिस विभाग के साथ-साथ मत्स्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, जिपं, जिला अस्पताल, उप जेल सेंवढ़ा, नपा दतिया, पीएम ग्राम सड़क योजना (पीएमजेएसवाय) और बिजली कंपनी के सेंवढ़ा और भांडेर कार्यालयों में मिल चुके हैं।
0