Income Tax Department Raid At Bhopal Faith Builders and Developers In Chuna Bhatti Area | भोपाल में आईपीएल की तर्ज पर फेथ क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ था; जहीर खान ने उद्घाटन और सचिन के बेटे ने मैच खेला था

Income Tax Department Raid At Bhopal Faith Builders and Developers In Chuna Bhatti Area | भोपाल में आईपीएल की तर्ज पर फेथ क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ था; जहीर खान ने उद्घाटन और सचिन के बेटे ने मैच खेला था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Income Tax Department Raid At Bhopal Faith Builders And Developers In Chuna Bhatti Area

भोपाल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के मैच के आयोजनों के अनुसार इस क्रिकेट स्टेडियम को तैयार किया गया है। इसे न्यूजीलैंड के क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर बनाया गया है।

  • एमपी सीए के अंडर-19 और अंडर-16 के टूर्नामेंटों का आयोजन भी हो चुका
  • अब तक कई रणजी खिलाड़ी खेल चुके, मुंबई की टीम ने भी हिस्सा लिया था

दिल्ली की इनकम टैक्स फेथ ग्रुप पर गुरुवार सुबह से छापेमार कार्रवाई कर रही है। इसमें बिल्डर ऑफिस से लेकर क्रिकेट क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, डेरी, पैकर्स, एग्रो आदि संस्थाओं के ऑफिस में जांच चल रही है। भोपाल में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इससे अब फेथ ग्रुप का भोपाल के रातीबढ़ इलाके में बना ग्रुप का फेथ क्रिकेट स्टेडियम भी जांच के दायरे में आ गया है।

एक साल पहले ही यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है। इसे एमपीसीए के टूर्नामेंट मिलने लगे।

एक साल पहले ही यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है। इसे एमपीसीए के टूर्नामेंट मिलने लगे।

इसमें एक साथ दो ग्राउंड बनाए गए हैं। एक मैदान पर नाइट में भी मैच का आयोजन करने के लिए लाइट लगाई गई हैं। यहां पर इसी साल हुए फेथ क्रिकेट टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जहीर खान और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आए थे। अर्जुन ने यहां पर एक मैच भी खेला था, जबकि जहीर खान ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था। हालांकि इसमें हरभजन सिंह को भी आना था, लेकिन वे नहीं आ पाए थे।

भोपाल के रातीबढ़ में एक साथ दो क्रिकेट स्टेडियम वाला है फेथ क्रिकेट स्टेडियम।

भोपाल के रातीबढ़ में एक साथ दो क्रिकेट स्टेडियम वाला है फेथ क्रिकेट स्टेडियम।

अर्जुन तीन दिन तक ठहरे थे
अर्जुन ने यहां पर एक मैच खेला था। वे यहां पर तीन दिन तक ठहरे थे। राघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया था कि टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर किया गया। इसमें विजेता को 50 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। इसके अलावा इसमें भारतीय टीम के लिए खेल चुके सरफराज भी खेले थे। मुंबई की टीम ने इसमें हिस्सा लिया था।

भोपाल के रातीबढ़ में एक समय में दो मैच हो सकते हैं। एक स्टेडियम में रात भी मैच किए जा सकते हैं।

भोपाल के रातीबढ़ में एक समय में दो मैच हो सकते हैं। एक स्टेडियम में रात भी मैच किए जा सकते हैं।

एमपीसीए के अंडर-19 और अंडर-16 के मैच होने लगे
यह मैदान पिछले साल ही तैयार हुए हैं। इमसें अब अंडर-19 और अंडर-16 के मैचों का आयोजन किया जाता है। इसमें एमपीसीए ने अनुमति दी है। इसमें भारतीय के एक अधिकारी भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। बताया जाता है कि यह स्टेडियम राघवेंद्र ने अपने बेटे के लिए बनाया है।

न्यूजीलैंड स्टेडियम जैसे बनाए गए
ग्रुप के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया था कि स्टेडियम को पूरी तरह से न्यूजीलैंड के स्टेडियम की तर्ज पर बनाया गया है। यहां पर सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाने का दावा किया।

0



Source link