- Hindi News
- Local
- Mp
- Income Tax Department Raids In Bhopal; All You Need To Know About Faith Builders And Imperial Heights Raghavendra Singh Tomar Journey
भोपाल6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फेथ बिल्डर ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर महंगी कारों और पार्टियों के शौकीन हैं। राजनीतिक गलियारों में पकड़ और ऊंचे रसूख से बन गए अरबपति।
- मुरैना के पोरसा तहसील के छेरिया गांव के मूल निवासी, ग्वालियर में स्कूलिंग और इंदौर में हुई उच्च शिक्षा की पढ़ाई
फेथ बिल्डर के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर मूल रूप से मुरैना जिले के पोरसा तहसील के छेरिया गांव के निवासी हैं। तोमर के पिता परमाल सिंह तोमर आईपीएस थे और आईजी पद से रिटायर हुए थे। राघवेंद्र सिंह तोमर की शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर में हुई और उच्च शिक्षा इंदौर में देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से पूरी हुई। राघवेंद्र सिंह ने अपने कैरियर की शुरुआत कांट्रैक्टर के रूप में की थी। उन्होंने आईएएस, आईपीएस और सत्ताधारी भाजपा में अपने अच्छे संपर्कों के चलते धीरे-धीरे कारोबार बढ़ाया और आज अरबों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं।

बिल्डर तोमर और मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के संबंध में चर्चा में हैं। भदौरिया तोमर को अपना छोटा भाई मानते हैं।
राघवेंद्र सिंह तोमर के इंदौर और भोपाल में कई घर हैं। वह भोपाल में क्रिकेट स्टेडियम और अकादमी का संचालन करते हैं। इसी साल टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन कराया था, जिसमें जहीर खान उद्घाटन करने आए थे और मुंबई टीम से सचिन तेंदुलकर का बेटा खेलने आया था। आयकर के छापे के बाद राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से राघवेंद्र सिंह तोमर के कनेक्शन को लेकर हो रही है। राघवेंद्र सिंह तोमर का फेसबुक पेज पर उनकी और अरविंद भदौरिया की तस्वीरों से भरा हुआ है।

सोशल मीडिया पर राघवेंद्र तोमर की ये तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह 2012 में सीएम शिवराज सिंह चौहान को गाड़ी में घुमाते हुए देखे जा सकते हैं।
महंगी गाड़ियों और पार्टी के शौकीन
बताया जाता है कि राघवेंद्र सिंह को महंगी गाड़ियां रखने और पार्टियों का शौक रखते हैं। उनके घर, ऑफिस में करीब दो दर्जन महंगी गाड़ियां हैं। इतना ही नहीं, वे अपने कपड़ों पर भी खासा ध्यान देते हैं। वह लुक और स्टाइल के अनुसार कपड़ों का चयन करते हैं। इसमें सूट से लेकर पारंपरिक परिधान तक शामिल होते हैं।

राघवेंद्र सिंह तोमर महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं और उनके गैराज में देशी-विदेशी 15 से ज्यादा कारें मौजूद हैं।
अधिकारियों और नेताओं से दोस्ती करना पंसद है
राघवेंद्र के बारे में बताया जाता है कि उन्हें लोगों से मिलना पसंद है। वे अधिकांश समय आईएएस और आईपीएस अफसरों और नेताओं के संपर्क में रहते हैं। उनके अधिकांश कारोबार लोगों की आम दिनचर्या से जुड़े हैं। ऐसे में अब राजनेता से लेकर अफसरों का एक गठजोड़ होने की बातें होने लगी है।

भोपाल में इसी साल बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर ने टी20 वर्ल्ड कप आयोजन कराया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी खेलने आए थे।

राघवेंद्र सिंह तोमर ने क्रिकेट स्टेडियम में ही एक क्रिकेट क्लब बनाया है, जिसकी भव्यता देखते बनती है।
0