Indore Gandhi Nagar Murder Video; Police Were Searching For A Suspect | तीन दिन बाद वीडियो आया सामने, युवक को लाठी से पीटते दिखे लोग; महिला कह रही- ऐसे लोगों का यही अंजाम होना चाहिए

Indore Gandhi Nagar Murder Video; Police Were Searching For A Suspect | तीन दिन बाद वीडियो आया सामने, युवक को लाठी से पीटते दिखे लोग; महिला कह रही- ऐसे लोगों का यही अंजाम होना चाहिए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Gandhi Nagar Murder Video; Police Were Searching For A Suspect

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

युवक को लाठी से पीटता युवक, उसे पूरे रास्ते लोगों ने जमकर पीटा था।

  • गांधी नगर हत्याकांड में वीडियो देख पुलिस हत्या के वक्त मौजूद लोगों को तलाश रही

गांधी नगर के दिलीप नगर इलाके में हुई युवक की हत्या के बाद पुलिस पर लगे 40 हजार के लेनदेन के आऱोप में मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए हैं। उनका कहना है कि हत्या जैसे संगीन मामले को कमजोर करने के लिए ये आरोप लगाए जा रहे हैं। परिजन बोले न तो हमारी ऐसी स्थिति है कि पुलिस को 40 हजार दे दें औऱ न ही लड़की वालों की। उधर, जानकारी लगी है कि थाने के ही किसी पुलिसकर्मी ने महिला एसआई और स्टाफ को परेशान करने के लिए ये बात फैलाई है। इसकी भी जांच की जा रही है।

ऐसे लोगों का ऐसा ही अंजाम होना चाहिए

गांधी नगर टीआई अनिल यादव के अनुसार पुलिस को मृतक के परिजन ने एक वीडियो सौंपा है, जिसमें आरोपी सरेराह गांव वालों के सामने उसे पीटते हुए ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। हालांकि एक महिला वीडियो में चिल्ला रही है कि उसे बचाओ औऱ पुलिस के हवाले कर दो। वहीं, एक अन्य महिला कह रही है कि ऐसा करने वालों को सजा मिलनी ही चाहिए। पुलिस इसे गंभीरता से लेकर वीडियो में दिख रहे ग्रामीणों को भी तलाश रही है।

गाड़ी गिरवी रखकर छुड़वाने आया था
मृतक अजय के भाई गोपाल ने बताया कि किसी ने भ्रामकता फैलाई है कि रुपयों का लेनदेन हुआ है। जब अजय को थाने में बंद किया था। तब उसने अपनी बाइक एक युवक को पांच हजार में गिरवी रखी थी। उन रुपयों से भाई को छुड़वा ले, लेकिन पुलिस ने नहीं छोड़ा। गोपाल का कहना है कि हमारी तो ठीक लड़की के परिजन की भी इतनी स्थिति नहीं है कि वे 40 हजार रुपए दे दे। दोनों ही पक्ष आमने-सामने रहते हैं। किसी के भी पास इतने पैसे नहीं है। सब मजदूरी करने वाले लोग हैं।

माहौल बनाने के लिए तो नहीं दी
उधर, अफसर इस बात की भी पड़ताल करवा रहे हैं कि कहीं ये हरकत थाने के किसी पुलिसकर्मी की तो नहीं। कई बार आपसी खुन्नस और भेदभाव के चलते पुलिसकर्मी भी अपने साथियों पर इस तरह का इल्जाम लगवा देते हैं। वहीं, यहि महिला एसआई मीना दोषी पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

0



Source link