Indore Ranked As India Cleanest City Updates; Municipal Corporation Commissioner Ashish Singh Had A Chance To Sit On Kbc Amitabh Bachchan | स्वच्छता में हैट्रिक लगाने के बाद कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे थे निगमायुक्त आशीष सिंह, जीते थे साढ़े 12 लाख रुपए; बताए थे स्वच्छता के राज

Indore Ranked As India Cleanest City Updates; Municipal Corporation Commissioner Ashish Singh Had A Chance To Sit On Kbc Amitabh Bachchan | स्वच्छता में हैट्रिक लगाने के बाद कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे थे निगमायुक्त आशीष सिंह, जीते थे साढ़े 12 लाख रुपए; बताए थे स्वच्छता के राज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Ranked As India Cleanest City Updates; Municipal Corporation Commissioner Ashish Singh Had A Chance To Sit On Kbc Amitabh Bachchan

इंदौर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले साल निगम आयुक्त रहे आशीष सिंह केबीसी में पहुंचे थे।

  • अभी उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह तब इंदौर निगम आयुक्त थे, उनके जाने के बाद प्रतिभा पाल ने यह जिम्मेदारी संभाली
  • केबीसी में कर्मवीर एपिसोड के लिए कमिश्नर आशीष सिंह को अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला था

इंदौर गुरुवार को चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन बना। यह इंदौरियों के लिए गर्व की बात है। इस बार इंदौर का मुकाबला 4242 शहरों से था। इसके बावजूद इंदौरियों की सफाई के आदत ने एक बार फिर से नंबर वन का ताज सजा दिया। पिछले साल इंदौर के तीसरी बार स्वच्छता में नंबर वन आने पर कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड के लिए इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला था। निगमायुक्त के साथ सुलभ इंटरनेशनल के डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक भी उपस्थित थे। शो में निगमायुक्त ने साढ़े 12 लाख रुपए की राशि जीती थी।

कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग के बारे में निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया था कि शूटिंग से पहले अमिताभ बच्चन ने सभी से मुलाकात की। एपिसोड की शूटिंग लगभग 4 घंटे चली थी। एपिसोड में इंदौर की स्वच्छता को लेकर किए गए प्रयोगों के बारे में निगमायुक्त ने बताया था। निगमायुक्त ने बताया कि इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 13 लाख मीट्रिक टन से अधिक कचरा था, उसका निपटारा किस तरह किया गया और वहां बगीचा बनाया गया। शूटिंग के बाद निगमायुक्त ने अमिताभ बच्चन को इंदौर आने का निमंत्रण भी दिया।

निगमायुक्त के साथ सुलभ इंटरनेशनल के डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक भी उपस्थित थे।

निगमायुक्त के साथ सुलभ इंटरनेशनल के डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक भी उपस्थित थे।

ऐसे लगाई थी इंदौर ने हैट्रिक
स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में नंबर वन आने की हैट्रिक के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण शहर के लोगों का फीडबैक था। फीडबैक के 1250 अंक थे। इसमें से सिटीजन फीडबैक के 1400 में से 1159 अंक इंदौर को मिले थे। स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रतिस्पर्धा 5 हजार अंकों की थी। इसमें 1250 यानी 25 फीसदी अंक फीडबैक के थे तो 1250 अंक ग्राउंड सर्वे के, जबकि प्रोग्रेस रिपोर्ट के भी 1250 अंक थे। इसके अलावा ओडीएफ डबल प्लस के 250 अंक शहर को पहले ही मिले थे। निगमायुक्त आशीष सिंह का कहना था कि हमने इंदौर को स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में लगातार तीसरी बार नंबर वन लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। सुबह से शाम और रात तक ग्राउंड लेवल पर काम किया जा रहा था

0



Source link