- Hindi News
- Local
- Mp
- Kamal Nath Says Rajiv Gandhi Birth Anniversary; Says He Has Play Important Role In Building Strong India
भोपाल7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वर्गीय राजीव जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को संबोधित किया।
- राजीव गांधी आधुनिक डिज़िटल भारत के वास्तुविद थे, किसानो और युवाओं में हताशा चिंताजनक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है की स्वर्गीय राजीव गांधी आधुनिक डिजिटल भारत के सच्चे अर्थों में वास्तुविद थे। उन्होंने लोकतंत्र और सदभाव को मजबूत बनाने के साथ ही भारतीय राजनीति में भविष्य की सोच के एक राजनेता की पहचान बनाई और इक्कीसवी सदी के नए भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा की आज जो हालात है उससे हमारा युवा और किसान दोनों हताश हैं। यह वही शक्ति है जिसकी देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यह बात स्वर्गीय राजीव जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के युवाओं के नाम जारी सन्देश में कही।
कमल नाथ ने कहा की वे ऐसे राजनेता थे जिन्होंने भविष्य के भारत की साथ ही युवाओं के भविष्य की चिंता की। लोकतंत्र को व्यापक आधार देते हुए उन्होंने युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया और वोट देने की आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की। इस एक ऐतिहासिक निर्णय ने भारत में युवा लोकतंत्र की नींव रखी। 21वी सदी के भारत में युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए उन्होंने दूरदर्शिता का परिचय दिया और डिजिटल भारत बनाने के लिये कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत की। उन्होंने कहा की उस समय विरोधी दलों ने कंप्यूटर को लेकर विरोध किया और आन्दोलन कियाl राजीव जी की सोच थी की युवा देश का भविष्य है उनकी भागीदारी और सक्षमता ही इस देश के निर्माण का भविष्य तय करेगी।
ओवर एज हो गये युवा
उन्होंने कहा की मुझे अफसोस है कि, जो युवा 5-10 वर्ष पहले कॉलेज की पढ़ाई करके निकले हैं- वे- अच्छे भविष्य का इंतजार करते करते आज ओवर एज हो गये। ऐसे युवा जो पढे लिखे हैं और जिन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त की है वे ना तो गांव के रहे और ना ही शहर के रहे। पिछले 15 वर्ष में हमारा मध्यप्रदेश बहुत पीछे रह गया है। नौकरी और रोजगार को लेकर न तो कोई सोच और न ही कोई योजना बन पाई। इससे नौजवानों में हताशा और निराशा का माहौल है। केवल मीडिया में ऐलान करने से नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा।
सरकारी नौकरी में अवसर सीमित
15 सालों मे भाजपा सरकार ने जितनी घोषणाएं, आश्वासन और विज्ञापन दिये, उनमें से कुछ पर भी अमल होता तो आज हमारा प्रदेश आगे बढ़ जाता। इन 15 वर्षों में प्रदेश के किसान और नौजवान सबसे ज्यादा निराश हुये हैं। हमारी सरकार ने सरकारी नौकरी में – अवसर और मौके बहुत सीमित हैं इसलिये निजी क्षेत्र में नई नौकरियां पैदा करने की योजना बनाई। इसके लिये निवेश को प्रोत्साहन दिया। विश्वास के बिना कोई निवेश नही आता है, निवेश तभी आता है जब प्रदेश पर विश्वास होता है। हमारी सरकार नें यह विश्वास बढ़ाया, और मध्यप्रदेश की एक नई पहचान बनाने की शुरूआत की। उद्योग लगाने के नियम आसान किये और एक शर्त रखी कि मध्यप्रदेश में जो भी उद्योग लगेगा उसमें 70 प्रतिशत नौकरी मेरे प्रदेश के नौजवानों को देनी होगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश हार्टिकल्चर की राजधानी बने इसकी भी शुरुआत की।
भाजपा सरकार की नाकामी का दौर
उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की नाकामी का दौर जारी है, बेरोजगारी बढ़ रही है। केन्द्र की बीजेपी सरकार ने 20 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज की घोषणा की थी। मै पूछना चाहता हूँ कि क्या प्रदेश के किसी युवा को कोई राशि मिली ? इस बात को हमारे प्रदेश के नौजवान बेहतर समझते हैं। प्रदेश की आर्थिक गतिविधि चौपट हो चुकी है, केवल घोषणा और मीडिया की राजनीति से ध्यान हटाने का काम चल रहा है।
0