नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के कई अन्य खिलाड़ी आईपीएल 2020 टूर्नामेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) रवाना हो गए हैं. इस साल यूएई में आईपीएल का 13वां सीजन खेला जाएगा, जो 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आयोजित होगा
मोहम्मद शमी ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है, उन्होंने लिखा है, ‘अपने मुंडे दुबई के लिए निकल चुके हैं.’ शमी ने अपने साथ सफर पर जा रहे कई अन्य साथियों की भी तस्वीरें साझा की है
Apne munde off to Dubai pic.twitter.com/yZ5cfAjMel
— Mohammad Shami (@MdShami11) August 20, 2020
शमी के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कई तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वसीम जाफर भी नजर आ रहे हैं. इसमें लिखा है कि, ‘हमारे फैंस, लो तुम्हारे लिए गुड मॉर्निंग गिफ्ट, अपना पंजाब, आईपीएल 2020’
#SaddeFans, lo tuhadde lai good morning gift #SaddaPunjab #IPL2020 pic.twitter.com/eXn0iULZW1
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) August 20, 2020
इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना होने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें इस टीम के खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना होने को तैयार हैं, ट्वीट में लिखा है, ‘यूएई के लिए तैयार, हल्ला बोल, रॉयल परिवार’
UAE ready! #HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/fJaUrFSwq5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2020