- Hindi News
- Local
- Mp
- MP UG Admission | MP College Admission Registration 2020 For UG Courses Date; All You Need To Know
भोपाल23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूजी में गुरुवार देर शाम तक कुल 360152 छात्र ऑनलाइन पंजीयन करा चुके थे। – फाइल फोटो
- 20 से बढ़कर 24 कर दिया गया, दस्तावेजों का सत्यापन भी 21 की जगह 29 तक होंगे
मध्यप्रदेश में स्नातक प्रथम वर्ष (यूजी) में गुरुवार देर शाम तक कुल 360152 छात्र ऑनलाइन पंजीयन करा चुके थे। इनमें से हेल्प सेंटर में 126457, ऑनलाइन 135227 समेत कुल 261684 छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका था। अब इसे देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख 24 अगस्त कर दी है। पहले यह 20 अगस्त तक थी। इसके साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन भी 21 की जगह अब 27 तक करा सकते हैं।
कॉलेजों में 5 अगस्त से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से इस बार छात्रों को दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन कराना होगा, जो छात्र दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन नहीं करवा पाएंगे उनके लिए सभी सरकारी कॉलेजों में हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। हेल्प सेंटर में एक बार में अधिकतम 50 छात्र जा सकते हैं। छात्र एमपी ऑनलाइन के कियोस्क या अपने मोबाइल से ऑनलाइन एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए जैसे यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहले चरण में अब 24 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सत्यापन 27 अगस्त तक करा सकते हैं।
पीजी में 38 हजार छात्र करा चुके पंजीयन
अब तक पीजी प्रथम सेमेस्टर में कुल 38106 छात्र पंजीयन करा चुके हैं। इसमें से सिर्फ 12837 छात्र पंजीयन करा चुके हैं। प्रथम चरण में 28 तक पंजीयन और 29 तक दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं।
0