बुरहानपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शाहपुर के बस स्टैंड रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश के बाद इनमें पानी भर गया है। ऐसे में लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोड का टैंडर होने के बाद भी यहां सुधार नहीं किया जा रहा है। गड्ढों के कारण यहां से वाहन हिचकोले खाते गुजर रहे हैं। पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में यहां दिन में कई बार जाम लग रहा है। बावजूद इसके नगर परिषद बदहाल हो चुके रोड की सुध नहीं ले रही है। मामले में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश बुनगाल और युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद आमोदे ने नगर परिषद सीएमओ धीरेंद्रसिंह सिकरवार पर नगर में विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाया है। मुकेश बुनगाल ने कहा सीएमओ नगर में सफाई और सड़कों को लेकर गंभीर नहीं हैं। गड्ढों के कारण यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं। नगर परिषद द्वारा गड्ढों को भरने के लिए यहां खरवा भी डाला गया था लेकिन दो दिन बाद ही नगर परिषद ने जेसीबी से रोड को खोद दिया। शाहपुर सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का गृह नगर है। इसके बावजूद यहां बस स्टैंड रोड बदहाल है। नगर के विकास में सांसद की कोई भूमिका नहीं है।
0