- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivraj Minister Arvind Bhadoria On Congress KK Mishra Question After Income Tax Raid On Faith Builders In Bhopal Chunabhatti
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर अपने स्टाइल को लेकर भी खासे चर्चा में रहते हैं।- फाइल फोटो
- कांग्रेस ने भदौरिया का तोमर के जन्मदिन को लिए ट्वीट को लेकर उठाए सवाल
- अब तक प्रदेश के चार शहरों में ऑफिस और प्रॉपर्टी होने की जानकारी
भोपाल और इंदौर में फेथ ग्रुप पर आयकर विभाग की कार्रवाई की जा रही है। राजधानी भोपाल में ही करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर के कनेक्शन भाजपा सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया से बताए जा रहे हैं। यह विधायक कुछ दिन पहले कोरोना के कारण चर्चा में भी आ चुके हैं। इसके बाद कांग्रेस के निशाने पर सीधे-सीधे मंत्री और भाजपा सरकार पर आ गई है। इसके पार्टी ने अब मंत्री को पद से हटाए जाने की मांग की है। इधर, इसके साथ ही इसमें कई आईएएस और आईपीएस का भी उनके संपर्क में रहना बताया जाता है। इसमें मुख्य रूप से परिवहन विभाग के अधिकारियों की लिस्ट ज्यादा है।

सुबह-सुबह ही टीम ने चूनाभट्टी स्थित ऑफिस पर छापा मार दिया था।
कांग्रेस ने मंत्री को पद से हटाने की मांग की
इधर, अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने ग्रुप के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के संबंधों को लेकर सवाल दागे हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि भदौरिया फेथ ग्रुप की क्रिकेट अकादमी में भी ठहर चुके हैं। इसमें मामले में अब मंत्री की प्रॉपर्टी की भी जांच होना चाहिए।
ट्वीट कर किए गए सवाल-
भोपाल में IT छापे की जद में आये फेथ बिल्डर प्रमुख राघवेंद्रसिंह तोमर से मंत्री अरविंद भदौरिया के क्या संबंध हैं?किसका कितना पैसा लगा?क्या यह भी सच है कि मंत्री जी कोरोना पोजेटिव आने के बाद सपत्निक राघवेंद्र तोमर की एकेडमी में कई दिनों तक रुके थे?मंत्री पद से हटाएं @OfficeOfKNath pic.twitter.com/9ZnvGkZsrp
— KK Mishra (@KKMishraINC) August 20, 2020
मंहगी गाड़ियों और पार्टी के शौकीन
बताया जाता है कि राघवेंद्र सिंह को महंगी गाड़ियां और पार्टी का शौक है। उनके घर ऑफिस में करीब दो दर्जन महंगी गाड़ियां हैं। इतना ही नहीं वे अपने कपड़ों पर भी खासा ध्यान देते हैं। वह लुक और स्टाइल के अनुसार कपड़ों का चयन करते हैं। इसमें सूट से लेकर पारंपरिक परिधान तक शामिल होते हैं।
अधिकारियों और नेताओं से दोस्ती करना पंसद है
इनके बारे में बताया जाता है कि उन्हें लोगों से मिलना पसंद है। वे अधिकांश समय आईएएस और आईपीएस अफसरों के साथ ही नेताओं के संपर्क में रहते हैं। उनके अधिकांश कारोबार लोगों की आम दिनचर्या से जुड़ें हैं। ऐसे में अब राजनेता से लेकर अफसरों का एक गठजोड़ होने की बातें होने लगी है।
0