Swachh Survekshan Awards 2020 Announced, indore Cleanest City in indore | देश के साफ शहरों में फिर नंबर वन बने इंदौर में काेई झाड़ू लेकर नाचा तो कोई गांधीजी बनकर झूमा

Swachh Survekshan Awards 2020 Announced, indore Cleanest City in indore | देश के साफ शहरों में फिर नंबर वन बने इंदौर में काेई झाड़ू लेकर नाचा तो कोई गांधीजी बनकर झूमा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Swachh Survekshan Awards 2020 Announced, Indore Cleanest City In Indore

इंदौर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चौथी बार नंबर वन बनने पर निगमकर्मियों ने मनया जश्न। झाडू लेकर जमकर नाचे।

  • सांसद शंकर लालवानी भी अपने कदमों को थिरकने से रोक नहीं पाए
  • स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था

सफाई के मामले इंदौर लगातार चौथी बार नंबर-1 बन गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था। नंबर वन की घोषणा होते ही इंदौर के लोग खुशी से झूम उठे। सांसद शंकर लालवानी भी अपने कदमों को थिरकने से रोक नहीं सके। कोई झाड़ू लेकर नाचा तो किसी ने गांधी जी बनकर जश्न मनाया। इन 9 तस्वीरों में देखिए इंदौर और इंदौरियों का जश्न…

सांसद शंकर लालवानी निगमकर्मियों के साथ झूमे।

सांसद शंकर लालवानी निगमकर्मियों के साथ झूमे।

करीब 9 हजार निगमकर्मी प्रतिदिन सफाई करते हैं।

करीब 9 हजार निगमकर्मी प्रतिदिन सफाई करते हैं।

चौराहे पर दिखा जश्न का नजारा।

चौराहे पर दिखा जश्न का नजारा।

सड़क पर बनाई रंगोली।

सड़क पर बनाई रंगोली।

एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।

एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।

गांधी जी बना युवक भी निगमकर्मियों के साथ जमकर थिरका।

गांधी जी बना युवक भी निगमकर्मियों के साथ जमकर थिरका।

जश्न के बीच लोगों ने नुक्कड़ नाटक भी किया।

जश्न के बीच लोगों ने नुक्कड़ नाटक भी किया।

दोपहर में बारिश हुई, लेकिन निगमकर्मी अपने काम में लगे रहे।

दोपहर में बारिश हुई, लेकिन निगमकर्मी अपने काम में लगे रहे।

0



Source link