- Hindi News
- Local
- Mp
- The First Phase Of The Metro In The Capital From AIIMS To Subhash Nagar Will Be Completed By August 2023, The CM Said Adopt The Model Of Nagpur Metro
भोपाल16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और इंदौर मेट्रो के निर्माण का टारगेट सेट कर दिया है। – फाइल फोटो
- भोपाल-इंदौर में मेट्रो का काम पूरा करने के लिए दिसंबर 2024 का लक्ष्य
- मुख्यमंत्री ने सभी काम तय समय पर पूरा करने के दिए निर्देश
राजधानी में राजा भोज मेट्रो का पहला फेज एम्स से सुभाषनगर तक का काम अगस्त 2023 तक पूरा हो जाएगा। इसे प्राथमिकता में लिया गया है। इसी तरह इंदौर में गांधी नगर से मुमताज बाग का काम पूरा करने का लक्ष्य भी अगस्त 2023 तय किया गया है। इन दोनों कॉरिडोर के लिए टेंडर हो चुके हैं। प्राथमिकता में लिए गए कॉरिडोर में भोपाल में 6.3 किलोमीटर और इंदौर में 5.2 किमी का काम होना है। दिसंबर 2024 तक दोनों शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा करने का टारगेट दिया गया है।
भोपाल में 6941.4 करोड़ रुपए की लागत से 27.87 किमी और इंदौर 7500.8 करोड़ रुपए से 31.55 किमी तक मेट्रो चलना है। अब तक इसके लिए केंद्र से 245.23 करोड़ और राज्य सरकार से 248.96 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। इसमें से मेट्रो कंपनी अब तक 138.58 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए सभी काम तय समय में करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट वेंचर बोर्ड के गठन, भोपाल व इंदौर मेट्रोपोलिटन एरिया और भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जल्द की जाए। ज्वाइंट वेंचर बोर्ड बनने पर केंद्र व राज्य की 50-50 हिस्से वाली कंपनी हो जाएगी। सीएम ने अधिकारियों को नागपुर मॉडल का अध्ययन करने के लिए भी कहा। शिवराज ने कहा कि वहां अच्छा काम हुआ है, उसे देखकर यहां भी काम में तेजी लाएं।
सीएम ने मेट्रो के काम की प्रगति के संबंध में प्रजेंटेशन भी देखा। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव मनोज गोविल, प्रमुख सचिव नीतेश कुमार व्यास आदि उपस्थित थे।
मेट्रो परियोजना का टारगेट सेट
भोपाल मेट्रो
- एम्स से सुभाष नगर – अगस्त 2023
- भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहा – मई 2024
- सुभाष नगर से करोंद चौराहा – दिसंबर 2024
इंदौर मेट्रो
- गांधी नगर से मुमताज बाग – अगस्त 2023
- मुमताज बाग से रेल्वे स्टेशन – जुलाई 2024
- गांधीनगर से रेल्वे स्टेशन दिसंबर 2024
0