- Hindi News
- Local
- Mp
- Two Hours Of Torrential Rain In The Capital After 26 Days, Knee deep Water In Some Areas Of The City
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी भोपाल में 26 दिन बाद गुरुवार को शाम जोरदार बारिश हुई, इससे शहर के कई क्षेत्र पानी-पानी हो गए। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी।
राजधानी भोपाल में दिनभर से छाए बादल देर शाम को जमकर बरसे। 26 दिन बाद ऐसी बारिश हुई है, इससे पहले 24 जुलाई को इस तरह का पानी गिरा था। तब बैरागढ़ में 3 इंच बारिश दर्ज की गई थी। इससे शाहपुरा के ए-सेक्टर के घरों में पानी घुस गया।

बारिश में बागसेवनिया थाने के सामने नारायण नगर कॉलोनी की मेन रोड पर पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी आई।

भोपाल में गुरुवार को दो घंटे में एक इंच यानि 2.5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
सावन महीना सूखा निकल जाने के बाद मौसम विभाग ने भादों और अगस्त महीने में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया था। शहर में बारिश इतनी तेज थी कि कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं मंदाकिनी सब स्टेशन के चार खंभे धंसक गए।

मंदाकिनी नगर में बिजली सब स्टेशन पर चार खंभे जमीन में धंस गए।

तस्वीर न्यू मार्केट की है, जहां पर बारिश और हवा से पुतले का सिर गिरकर सड़क पर आ गया।

बारिश के दौरान लोग बचते दिखे। तस्वीर न्यू मार्केट इलाके की है।

जब बारिश नहीं रुकी तो लोग परिवार को साथ लेकर घर निकल पड़े, क्योंकि शहर में 10 बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता है।

न्यू मार्केट में महिलाओं ने खरीदारी भी की और फिर बारिश का लुत्फ भी उठाया।

बारिश इतनी तेज और जोरदार थी कि थोड़ी देर के लिए अंधेरा छा गया।
0