Video OF Buffalo Walked Along Smart City Barricade In Madhya Pradesh Bhopal | इससे पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो, भैंस अपने साथ लेकर चली गई स्मार्ट सिटी का बैरिकेड

Video OF Buffalo Walked Along Smart City Barricade In Madhya Pradesh Bhopal | इससे पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो, भैंस अपने साथ लेकर चली गई स्मार्ट सिटी का बैरिकेड


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Video OF Buffalo Walked Along Smart City Barricade In Madhya Pradesh Bhopal

सागर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैरिकेड में एक भैंस फंस गई। भैंस ने पहले तो पीछे हटने की कोशिश की जब नहीं निकल पाई तो बैरिकेड के साथ सड़क पर चल दी।

  • शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पास बुधवार शाम एक अलग ही तरह का नजारा देखने मिला

शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पास बुधवार शाम एक अलग ही तरह का नजारा देखने मिला। यहां लगे बैरिकेड में एक भैंस फंस गई। भैंस ने पहले तो पीछे हटने की कोशिश की जब नहीं निकल पाई तो बैरिकेड के साथ सड़क पर चल दी। करीब 100 मीटर तक भैंस सड़क पर बैरिकेड के साथ चलती रही।

इस दौरान किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। बाद में कुछ युवाओं ने भैंस की पीठ में फंसे बैरिकेड को निकाला। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भैंस काफी दूर तक बैरिकेड लेकर चली गई। कुछ युवाओं ने भैंस में बैरिकेड को निकाला।

भैंस काफी दूर तक बैरिकेड लेकर चली गई। कुछ युवाओं ने भैंस में बैरिकेड को निकाला।

0



Source link