When refused to take the documents, the woman leader beat the operator with slippers, the operator slapped | दस्तावेज लेने से इनकार किया तो महिला नेता ने ऑपरेटर को चप्पल से पीटा, ऑपरेटर ने थप्पड़ जड़ा

When refused to take the documents, the woman leader beat the operator with slippers, the operator slapped | दस्तावेज लेने से इनकार किया तो महिला नेता ने ऑपरेटर को चप्पल से पीटा, ऑपरेटर ने थप्पड़ जड़ा


बुरहानपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • हितग्राहियों को किस्त दिलाने के लिए दस्तावेज जमा कराने आई थी नेता

पीएम आवास योजना में दस्तावेज जमा नहीं करने पर एक महिला नेता ने नगर निगम के योजना कार्यालय में ऑपरेटर की चप्पल से पिटाई कर दी। इस पर ऑपरेटर ने भी महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे। पिछले करीब डेढ़ महीने में ऐसा दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले एक पूर्व पार्षद के पति भी निगम में इंजीनियर से झूमाझटकी कर चुके हैं। हालांकि तब भी नेताओं के दबाव में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई थी। राजीव वार्ड की तसलीम बानो खुद को आगामी निकाय चुनाव में वार्ड पार्षद का उम्मीदवार बताती हैं। कहती हैं विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह शेरा भैया बोले हैं लोगों के काम कराओ। बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे तसलीम पीएम आवास योजना शाखा पहुंची। उसे हितग्राहियों के कुछ दस्तावेज जमा करने थे। यहां ऑपरेटर नहीं मिला तो वो ऑफिस में घूमती रही। शाखा के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ भी की। काफी देर तक घूमने पर भी ऑपरेटर नहीं मिला तो तसलीम गुस्से में आ गई। इस बीच ऑपरेटर शिवा बारसे कार्यालय पहुंचे। छत से ऑपरेटर को देखकर तसलीम बोली ऊपर आ जाओ भैया जल्दी। 4 हजार लोगों की सूची में कुछ लोगों के दस्तावेज जमा कर लो। ऑपरेटर ने कहा मेरे अधिकारी से बात कर लो। मैं तुम्हारे दस्तावेज नहीं ले सकता। इस पर तसलीम चिढ़ गई। ऑपरेटर सीढ़ियां चढ़ने लगे तो तसलीम ने अपनी चप्पल उतारी। सीढ़ियों पर दोनों में कुछ बहस हुई और उसने ऑपरेटर को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। बचाव में ऑपरेटर ने भी उसे थप्पड़ जड़ दिया।

थाने में एक-दूसरे की शिकायत की
करीब आधे घंटे तक दोनों में विवाद चलता रहा। अफसर-कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। मामला कोतवाली और आजाक थाना पहुंचा। दोनों ने कोतवाली में एक-दूसरे की शिकायत की। ऑपरेटर ने आजाक थाने में भी शिकायत की। शाम 4 बजे दोनों में समझौता हो गया।

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की
^एक दलाल किस्म की महिला है। लोगों के दस्तावेज लेकर आती है। महिला ने पीएम आवास योजना के ऑपरेटर से मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की है। एफआईआर के लिए ऑपरेटर को कोतवाली भेजा है।
-भगवानदास भुमरकर, आयुक्त, नगर निगम, बुरहानपुर

योजना शाखा में ही पूर्व पार्षद के पति ने इंजीनियर से की थी झूमाझटकी

डेढ़ महीने पहले पीएम आवास योजना शाखा में ही एक इंजीनियर के साथ झूमाझटकी हुई थी। सिंधीपुरा की पूर्व पार्षद निरुपमा शाह के पति विजय शाह हितग्राहियों के दस्तावेज जमा कर खातों में राशि डलवाने के लिए दबाव बना रहे थे। इस पर शाह इंजीनियर से हाथापाई पर उतर आए थे। उनके साथ झूमाझटकी की थी। एफआईआर दर्ज कराने के लिए अफसर कोतवाली पहुंचे थे। हालांकि नेताओं के दबाव में समझौता हो गया था।

महिला का आरोप
बदतमीजी करने पर मैंने चप्पल उठाई, मुझ पर हाथ भी उठाया

तसलीम ने कहा मेरे रिश्तेदार के दस्तावेज जमा कराने आई थी। पीएम आवास शाखा में ऑपरेटर शिवा भैया नहीं मिले। गैलरी से देखकर ऑपरेटर को आवाज लगाकर कहा भैया ऊपर आओ। 4 हजार की लिस्ट में नाम देख लो। फाइनल चैक कर लो। ऑपरेटर बोले मैं नहीं कर रहा। जहां जाना हो जाओ। बदतमीजी करने पर मैंने चप्पल उठाई। उन्होंने मुझ पर हाथ उठाया। हम चुनाव में खड़े होने वाले हैं। शेरा भैया ने बोला है कि बेटा लोगों के काम करो। जिनके काम नहीं होते हैं, उनके काम लेकर आती हूं।
लोगों से दस्तावेज लेकर आती है बदले में उनसे रुपए लेती है
ऑपरेटर शिवा बारसे ने कहा महिला खुद को नेता बताती है। लोगों से दस्तावेज लेकर आती है। बदले में उनसे रुपए लेती है। नेताओं की धमकी देकर हमसे जबरदस्ती काम करवाती है। मैंने कहा भी कि मैं दूसरों के दस्तावेज नहीं लूंगा। मेरे अधिकारी से बात कर उन्हें दस्तावेज दे दो। मैं ऑफिस में आने के लिए सीढ़ियां चढ़ रहा था कि वह मुझसे बदतमीजी करने लगी और चप्पल उतरकर मारने लगी। शाखा के मनोज चाकरे, राहुल महाजन और गौरव महाजन सहित ऑफिस स्टाफ ने पूरा मामला देखा है।

0



Source link