देश की राजधानी में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, Delhi-NCR में होनी थी सप्लाई | khargone – News in Hindi

देश की राजधानी में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, Delhi-NCR में होनी थी सप्लाई | khargone – News in Hindi


गिरफ्तार आरोपी के पास से 20 ऑटोमेटिक पिस्टल, 40 मैगजीन, और 50 कारतूस बरामद किए गए हैं.

पहली पूछताछ में अब्दुल सलाम ने बताया कि हथियारों की यह खेप मध्य प्रदेश के खरगोन बुरहानपुर से आई थी. इसकी सप्लाई दिल्ली और एनसीआर में होनी थी. गिरफ्तार आरोपी अब्दुल मेरठ का रहने वाला है.

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इन दिनों अपराध का ग्राफ (Crime-Graph) बढ़ा हुआ है. अपराधी (Criminals) कुछ इस कदर बेखौफ हुए हैं कि दिनदहाड़े अपराध कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल ने दिल्ली में अपराधियों के बीच हथियार सप्लाई करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके पास से अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है.

जब्त किए गए असलहे

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश का नाम अब्दुल सलाम है. उसके पास से 20 ऑटोमेटिक पिस्टल, 40 मैगजीन, और 50 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है. पहली पूछताछ में उसने बताया कि हथियारों की यह खेप मध्य प्रदेश के खरगोन के बुरहानपुर से आई थी. हथियारों की यह खेप दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई होनी थी. गिरफ्तार आरोपी अब्दुल सलाम मेरठ का रहने वाला है.

तेल के डब्बे में छुपाकर होती थी सप्लाईपुलिस के मुताबिक वह लंबे वक्त से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के धंधे से जुड़ा है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह एक हथियार 10-12 हजार रुपये में खरीदता था और फिर उसे दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों से 25 से 30 हजार रुपये में बेच देता था. अब्दुल सलाम के खिलाफ हत्या लूट के कुल 10 मामले दर्ज हैं. रिफाइंड तेल के डब्बों में छुपाकर ये हथियार सप्लाई होते थे. आरोपी अब तक 1 हजार से ज्यादा अवैध हथियार बदमाशों को सप्लाई कर चुका है.

गुरुग्राम में तिहरा हत्याकांड

इसी बीच गुरुग्राम से खबर है कि बदमाशों ने 3 लोगों की हत्या ताबड़तोड़ गोली चलाकर कर दी है. यह वारदात गुरुग्राम के सेक्टर-9 और बसई इलाके हुई. बाइक पर सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. सेक्टर-9 के इसी इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने भगा-भगा कर दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया. मरने वालों की पहचान अनमोल और सन्नी के तौर पर की गई है. तीसरे युवक समीर की हत्या बसई गांव इलाके में गोलियों से भूनकर कर दी गई. दिनदहाड़े एक साथ तीन युवकों की हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.





Source link