4 pillars sunk, including boundary wall of sub station in Kolar, darkness in more than 30 colonies, water filled in some pitches in many areas of old city including Shahpura to Arera Colony | भोपाल के कोलार में सब स्टेशन की बाउंड्रीवाॅल समेत 4 खंभे धंसे, 30 से ज्यादा कॉलोनियों में अंधेरा, शहर के कई इलाकाें में कुछ घराें में भरा पानी

4 pillars sunk, including boundary wall of sub station in Kolar, darkness in more than 30 colonies, water filled in some pitches in many areas of old city including Shahpura to Arera Colony | भोपाल के कोलार में सब स्टेशन की बाउंड्रीवाॅल समेत 4 खंभे धंसे, 30 से ज्यादा कॉलोनियों में अंधेरा, शहर के कई इलाकाें में कुछ घराें में भरा पानी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 4 Pillars Sunk, Including Boundary Wall Of Sub Station In Kolar, Darkness In More Than 30 Colonies, Water Filled In Some Pitches In Many Areas Of Old City Including Shahpura To Arera Colony

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेज बारिश के दाैरान नए- पुराने शहर एवं भेल टाउनशिप के कुछ इलाकाें में कई घराें में पानी भर गया।

  • बाणगंगा, लिंक रोड, अल्पना तिराहा समेत कई सड़कों व चौराहों पर पानी भरने से हुई दिक्कत
  • सिटी सर्कल के चाराें संभागाें में बिजली गुल हाेने की 250 से ज्यादा शिकायतें पहुंची

गुरुवार शाम दाे घंटे हुई तेज बारिश के दौरान काेलार इलाके के मंदाकिनी स्थित बिजली सबस्टेशन की बाउंड्रीवाॅल 4 खंभाें समेत धंस गई। इस वजह से मंदाकिनी, नयापुरा और जेके तीन से जुड़े 11 फीडराें से जुड़ी 30 से ज्यादा काॅलाेनियाें में 40 मिनट से 2 घंटे तक बिजली गुल रही। इस दाैरान सिटी सर्कल के चाराें संभागाें में बिजली गुल हाेने की 250 से ज्यादा शिकायतें पहुंची। बादलाें की तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने से भी कुछ इलाकाें में बिजली लाइनाें पर लगे जंपर और इंसुलेटर भी खराब हाे गए थे। शाहपुरा ए सेक्टर में 11केवी की लाइन गिरने से डेढ़ घंटे बिजली गुल रही। होशंगाबाद रोड के विद्या नगर, नारायण नगर समेत कई इलाकों में एक से डेढ़ घंटे सप्लाई बाधित रही। तेज बारिश के दाैरान नए- पुराने शहर एवं भेल टाउनशिप के कुछ इलाकाें में कई घराें में पानी भर गया।

मंदाकिनी सबस्टेशन के खंभे धंसने के बाद बिजली सप्लाई बहाल करने में कंपनी की टीम को डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगा।

मंदाकिनी सबस्टेशन के खंभे धंसने के बाद बिजली सप्लाई बहाल करने में कंपनी की टीम को डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगा।

सिंधी कॉलोनी चौराहा

सिंधी कॉलोनी चौराहा

नए थाने के लिए एक साल पहले ही 50 लाख रुपए की राशि और जमीन हो चुकी स्वीकृत फिर भी नहीं हो रहा निर्माण।

नए थाने के लिए एक साल पहले ही 50 लाख रुपए की राशि और जमीन हो चुकी स्वीकृत फिर भी नहीं हो रहा निर्माण।

यहां ज्यादा असर… निचले इलाकों के घरों में भरा पानी

  • सेक्टर 2 ए साकेत नगर
  • 24 नताशा अपार्टमेंट लाला लाजपत राय साेसायटी, अरेरा कालाेनी
  • ई- 7 अरेरा कालाेनी
  • वार्ड नंबर 63 छत्रपति नगर अयाेध्या बायपास
  • अरेरा काॅलाेनी पंजाब नेशनल बैंक के पीछे साउथ टीटी नगर
  • शांति नगर, सेमरा कलां
  • कराेंद,
  • सर्वधर्म सी सेक्टर
  • सैफिया कॉलेज रोड
  • शाहपुरा

काॅल सेंटर बंद हाेने के बाद पहले ही दिन असर
15 से ज्यादा कर्मचारियाें के काेराेना पाॅजीटिव होने पर बुधवार काे बिजली काॅल सेंटर काे बंद कर दिया गया था। शिकायतें दर्ज करवाने के लिए सिटी सर्कल में संभागवार माेबाइल नंबर जारी किए गए थे। उपभाेक्ताअाें ने इन्हीं नंबराें पर काॅल करके शिकायतें दर्ज कराईं।

0



Source link