Accused Arrested From Marathi Mohalla For Making Pornographic Video In Indore | परिचित ने पार्टी के बहाने घर पर बुलाया, जमकर शराब पिलाई, नशे में युवक के साथ बनाए अप्राकृतिक संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर मांगने लगा 7 लाख रुपए

Accused Arrested From Marathi Mohalla For Making Pornographic Video In Indore | परिचित ने पार्टी के बहाने घर पर बुलाया, जमकर शराब पिलाई, नशे में युवक के साथ बनाए अप्राकृतिक संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर मांगने लगा 7 लाख रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Accused Arrested From Marathi Mohalla For Making Pornographic Video In Indore

इंदौर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी ने युवक से पहले दोस्ती बढ़ाई फिर पार्टी के बहाने प्लानिंग कर उसे घर पर बुलाया।

  • युवक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने युवक को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने जेल भेजा
  • दोस्त को फोन लगाने के बहाने हर्षित ने उसके फोटोग्राफ भी मोबाइल में ले लिए थे

अपने ही परिचित युवक को कमरे पर बुलाकर उसे शराब पिलाने फिर उसका अश्लील वीडियो बना कर 7 लाख की मांग करने वाले एक युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक को उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। वह युवक को रुपए जल्द से जल्द लाने के लिए प्रताड़ित करता था।

क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी हर्षित पिता राजू राठौर निवासी मराठी मोहल्ला है। इसके खिलाफ 1 साल से इसके संपर्क में रहे हरसिद्धि इलाके के युवक ने शिकायत की थी कि हर्षित उसे 7 लाख के लिए धमका रहा है। युवक ने बताया कि वह एक बंगले पर केयर टेकर का काम करता है। 1 साल पहले हर्षित से उसकी मुलाकात हुई थी। किसी दोस्त को फोन लगाने के बहाने हर्षित ने उसके कुछ फोटोग्राफ भी मोबाइल में ले लिए थे। कुछ दिन पूर्व आरोपी ने उसे पार्टी करने के बहाने बुलाया और जमकर शराब पिला दी। इसके बाद मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

आरोपी उसके साथ वीडियो में अनैतिक संबंध बनाते नजर आ रहा है। इसी वीडियो को आधार बनाकर वह उससे रुपयों की मांग कर प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से वीडियो भी जब किया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

0



Source link