Betul ranks 44th in cleanliness in the country, points increased from door-to-door garbage collection | सफाई में बैतूल की देश में 44वीं रैंक, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से बढ़े अंक

Betul ranks 44th in cleanliness in the country, points increased from door-to-door garbage collection | सफाई में बैतूल की देश में 44वीं रैंक, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से बढ़े अंक


बैतूल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 61 पायदान ऊपर आया बैतूल शहर, पिछले साल 105वीं रैंक मिली थी स्वच्छ सर्वेक्षण में

बैतूल नगर पालिका ने देश की स्वच्छता रैंकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 1 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की दौड़ में देश में 44वां स्थान हासिल किया है। प्रदेश में 28 शहरों में 12वां स्थान है। पिछले साल देश में बैतूल का नंबर 105वां था। 50 हजार से 1 लाख की जनसंख्या वाले निकाय में सारनी नगर पालिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में दूसरा और देश में 23वां स्थान हासिल किया। सारनी नपा ने कचरे का बेहतर प्रबंधन कर यह स्थान पाया। इसके अलावा मुलताई ने मप्र की स्वच्छता रैंकिंग में 17वां और संभाग में दूसरा स्थान पाकर अच्छी सफाई व्यवस्था का तमगा हासिल किया है। मुलताई में ट्रेंचिंग ग्राउंड का रखरखाव अाैर साैंदर्यीकरण पर ध्यान दिया गया। बैतूल में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की अच्छी व्यवस्था, प्राइवेट हाथों में शहर की स्वच्छता का ठेका देने, प्राइवेट कर्मचारियों को डिवाइडरों के आसपास जमा होने वाले कचरे को साफ करवाने में लगवाने जैसे कामों के कारण बैतूल नपा ने रैंकिंग में सुधार करके यह स्थान हासिल किया है।

दिन-रात के प्रयासाें का परिणाम
स्वच्छता की रैंकिंग में देश में 44वीं और प्रदेश में 12वीं रैंक बैतूल नगर पालिका की आई है। नपा के स्वच्छता अमले के कन्हैया भलावी समेत 300 सफाई कर्मचारियों के रात-दिन के प्रयासों के कारण यह संभव हो सका है।
– संतोष धनेलिया, सेनेटरी इंस्पेक्टर, बैतूल नपा

सफाई कर्मियाें की मेहनत का परिणाम
डोर-टू-डोर कलेक्शन, सूखे-गीले कचरे का अलग-अलग निपटारा, शहर से कचरे के ढेर हटने और स्वच्छता डॉक्यूमेंटेशन अच्छा होने के कारण हमें अच्छी रैंकिंग मिली है। सफाई कर्मचारियों की रात-दिन की मेहनत का भी बहुत बड़ा योगदान है।
– नीरज धुर्वे, प्रभारी सीएमओ, नपा

ऐसे आया सुधार : छह हजार में से 4028 नंबर मिले बैतूल को

स्वच्छता रैंकिंग तय करने के लिए 6 हजार अंक निर्धारित थे। बैतूल नगर पालिका को इन 6 हजार अंकों में से 4028 अंक स्वच्छता रैंकिंग में मिले हैं। देश में 44वां स्थान बैतूल नगरपालिका ने हासिल किया ही है। वैसे तो प्रदेश में 12वें स्थान पर बैतूल नगर पालिका है। कचरा कलेक्शन बेहतर ढंग से होने, सूखे – गीले कचरे का अलग-अलग निपटारा होने, शहर से कचरे के ढेर नदारद होने, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की अच्छी व्यवस्था होने के कारण बैतूल नगर पालिका की रैंकिंग सुधरी है। रैंकिंग सुधार में शहर के लोगों द्वारा भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए है।

0



Source link