सबसे पहले हम अगर स्कूटर की बात करें तो 552 रुपये से लेकर 955 रुपये तक बढ़ा दी है, वहीं बाइक की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत में 955 रुपये से 702 रुपये का इजाफा किया है.
Honda Unicorn BS6-
BS6 यूनिकॉर्न की कीमत को 955 रुपये तक बढ़ाया है. भारत में लॉन्च के समय, Honda की इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 93,593 रुपये थी. हालांकि, अब कीमत बढ़ने के बाद बाइक दिल्ली में 94,558 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है. Unicorn में इको टेक्नोलॉजी वाला 162.7 cc इंजन मिलता है. यह इंजन 7,500 rpm पर 13 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.ये भी पढ़ें : Bajaj Platina 100 ES Disc वेरिएंट लॉन्च, कीमत ड्रम ब्रेक मॉडल से 2,221 रुपये ज्यादा
X Blade BS6-
X Blade BS6 बाइक को पिछले माह 1,05,325 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब इस बाइक की एक्स शोरूम नोएडा कीमत 702 रुपये बढ़कर 1,06,027 रुपये से शुरू है. बाइक के ड्युअल डिस्क वेरिंएट की कीमत बढ़कर 1,10,308 हो चुकी है. Honda X Blade BS6 में 162.7cc, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है. यह 13.5 hp पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Dio BS6-
होंडा के इस स्कूटर के दाम 955 रुपये बढ़े हैं. बढ़ोत्तरी के बाद अब 2020 Honda Dio BS6 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 61,497 रुपये और DLX ट्रिम की कीमत 64,847 रुपये हो गई है. Honda Dio BS6 में 110cc इंजन है, जो 7.9 hp पावर और 8.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें : क्या बिक रही है कार ब्रांड Jaguar Land Rover? टाटा मोटर्स ने कही ये बात
Activa 125 BS6-
होंडा Activa 125 BS6 की कीमत 955 रुपये बढ़ी है. इससे पहले अप्रैल में इसकी कीमत बढ़ाई गई थी. Activa 125 के ड्रम वेरिएंट के दाम बढ़कर 68,997 रुपये, ड्रम अलॉय वेरिएंट के 72,497 रुपये और फ्रंट डिस्क वेरिएंट के 75,997 रुपये हो गए हैं. Honda Activa 125 का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 8.29hp पावर और 10.3Nm का टॉर्क पैदा करता है.
Activa 6G-
अब Activa 6G की कीमत 955 रुपये बढ़ी है. कीमतों में वृद्धि के बाद इस स्कूटर के स्टैंडर्ड ट्रिम के दाम 65,419 रुपये और डीलक्स वेरिएंट के दाम 66,919 रुपये हो गए हैं. ये दोनों कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं. Activa 6G में 109cc, एयर कूल्ड इंजन है. यह 7.6 hp पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. अप्रैल में इसकी कीमतों में 552 रुपये का इजाफा हुआ था.