होंडा ला रहा 200cc की नई बाइक
Honda 27 अगस्त को अपनी नई दमदार बाइक इंडियन मार्केट में लाने जा रही है. होंडा की यह बाइक 200cc की हो सकती है.
होंडा को अभी CB Hornet 160R बाइक का बीएस 6 वर्जन लॉन्च करना है, हालांकि अभी बीएस6 Honda CB Hornet 160R की जानकारी सामने नहीं है, लेकिन आने वाली 200 cc मोटरसाइकिल को CB Hornet 200, CB 200R या X Blade 200 का नाम दिया जा सकता है. बाइक में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम और दोनों हेड पर डिस्क ब्रेक हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Honda ने बढ़ाई अपनी बाइक और स्कूटर की कीमतें- यहां चेक करें नए रेट्स
CBF190R पर हो सकती है बेस्डयह 200 सीसी स्ट्रीटफाइटर बाइक CBF190R पर बेस्ड हो सकती है और इसके डिजाइन व मैकेनिकल इक्वीपमेंट भी इस बाइक से लिए जा सकते हैं. चीन में, CBF190R बाइक 184cc वाले सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन से पावर प्राप्त करती है और 16.86 PS की मैक्सिमम पावर और 16.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि इस बाइक का पावर आउटपुट बहुत कम है.
होंडा 200 सीसी मोटरसाइकिल का डिज़ाइन संभवत हॉर्नेट का एक डेवलपमेंट एडिशन होगा. नई मोटरसाइकल में LED हेडलैंप्स, बड़ा फ्यूल टैंक, क्लिप ऑन हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED टेल लैंप हो सकता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि होंडा की 200cc वाली नई पावरफुल बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
ये भी पढ़ें : बेनेली इंडिया लॉन्च करेगी 7 BS6 बाइक, इस साल आएगी TRK 502 और LEONCINO 500
Honda X Blade BS6
X Blade BS6 बाइक को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इस बाइक की एक्स शोरूम नोएडा कीमत 1,06,027 रुपये से शुरू है. बाइक के ड्युअल डिस्क वेरिंएट की कीमत बढ़कर 1,10,308 हो चुकी है. Honda X Blade BS6 में 162.7cc, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है. यह 13.5 hp पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.